ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: कौन हैं ये दोनों क्रिकेटर, जिन्हें रोहित शर्मा ने थमा दी ट्रॉफी

रोहित की ट्रॉफी उठाने की बारी आई तो उन्होंने 2 ऐसे खिलाड़ियों को ट्रॉफी पकड़ा दी जिनका अभी डेब्यू भी नहीं हुआ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने दोनों ही टेस्ट मैच बड़े अंतर से जीत लिए. दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बेंगलुरू टेस्ट (Bengaluru Test) केवल 3 दिनों में खत्म हो गया.

लेकिन इस बड़ी जीत के बाद रोहित की ट्रॉफी उठाने की बारी आई तो उन्होंने 2 ऐसे खिलाड़ियों को ट्रॉफी पकड़ा दी जिनका अभी डेब्यू भी नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहित शर्मा ने फोटो शेसन में प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) और सौरभ कुमार को ट्रॉफी उठाने का मौका दिया. आईए देखते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी.

गुजरात के लिए खेलते हैं प्रियांक

31 साल के प्रियांक पांचाल घरेलू मैचों में गुजरात की टीम के कप्तान हैं और ओपनिंग की भूमिका निभाते हैं. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने अब तक किसी भी फॉर्मेट में भारत की सीनियर टीम की तरफ से डेब्यू नहीं किया है.

हाल ही में इंडिया A के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर प्रियंक पांचाल ने 3 में से 2 मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी.

गुजरात के इस शानदार बल्लेबाज के लिए 2016-17 का सत्र यादगार रहा. न केवल उनकी टीम ने इस साल पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती, बल्कि उन्होंने खुद की भी एक पहचान बनाई.

प्रियांक 1310 रनों के साथ सीजन 2016-17 में रणजी मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके अलावा किसी ने 1000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया. उन्होंने इसी साल पंजाब के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 314 रनों की पारी खेली.

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

  • अपने फर्स्ट क्लास करियर में 101 मैचों में प्रियांक पांचाल ने कुल 7,068 रन बनाए हैं. उनका औसत 47 से ज्यादा का है और स्ट्राइक रेट लगभग 52 का. इस दौरान उनके नाम कुल 24 शतक और 26 अर्धशतक हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 314 रन है.

  • घरेलू टी-20 में प्रियांक ने 50 मैच खेले हैं जिसकी 49 पारियों में उनके 1,327 रन हैं. इसमें उनका औसत 29.48 का है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 है और स्ट्राइक रेट 126.98. T20 में उन्होंने अब तक कुल 8 अर्धशतक उनके नाम हैं.

  • लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 75 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 2,854 रन निकले हैं. इसमें उनका औसत 40.19 का है और स्ट्राइक रेट 78.79 का है. लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन है. उन्होंने लिस्ट ए में 5 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं सौरभ कुमार?

रोहित शर्मा ने जिन 2 खिलाड़ियों को ट्रॉफी पकड़ाई उनमें से एक सौरभ कुमार हैं. घरेलू क्रिकेट में सौरभ उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टीम में सौरभ का भी चयन हुआ था लेकिन वो प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए. सौरभ कुमार आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़े रहे हैं.

फर्सट क्लास करियर में सौरभ 47 मैचों की 65 पारियों में 1,657 रन बना चुके हैं. उनके नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक है. उनका एवरेज 30.12, जबकि स्ट्राइक रेट 74.20 है. उनका सबसे बड़ा स्कोर 133 रन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×