ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: 5 जनवरी से शुरू होगी T20 सीरीज, ये है पूरा कार्यक्रम

टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2020 में भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज के लिए तैयार है. टी20 वर्ल्ड कप के साल में भारतीय टीम की शुरुआत भी टी20 क्रिकेट से होगी. टीम इंडिया के सामने सबसे पहली टीम श्रीलंका है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कई टी20 सीरीज खेलेगी. इसी कड़ी में इस साल की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले ये सीरीज जिंबाब्वे के खिलाफ होनी थी, लेकिन अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिंबाब्वे पर बैन लगाया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इस सीरीज के लिए आमंत्रित किया था.

3 मैचों की सीरीज का ये है पूरा कार्यक्रम-

5 जनवरी- पहला टी20

सीरीज का पहला मुकाबला असम के गुवाहाटी में होगा. हाल के दिनों में असम में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच इस मैच को लेकर काफी कड़ी व्यवस्था है.

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आजतक सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला गया है. 10 अक्टबूर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच हुआ था. भारतीय टीम सिर्फ 118 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के 8 विकेट से ये मैच जीत लिया था.

7 जनवरी- दूसरा टी20

सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में भी सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है और वो एक यादगार मैच था.

उस मैच में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. 2 साल पहले 22 दिसंबर 2017 को हुए उस मैच में भारत ने 260 रन बनाए थे. ये भारत का इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा के बल्ले ने उस मैच में कहर बरसाया.

टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था
(फोटोः BCCI)
रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक के रिकॉर्ड (डेविड मिलर) की बराबरी की. रोहित ने अपना सबसे बड़ा स्कोर, 118 रन, भी इसी मैच में बनाया.

वहीं गेंदबाजी में ‘कुल-चा’ की जोड़ी ने करिश्मा दिखाया. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर 7 विकेट लिए थे और भारत ने 88 रन से मैच जीत लिया था. दोनों एक बार फिर इस मैदान में अपना जादू दिखा सकते हैं. हालांकि रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

10 जनवरी- तीसरा टी20

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम में 2 मुकाबले हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में हुए मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी.

दूसरा मैच भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में खेला था और यहां लंकाई टीम ने बाजी मारी. श्रीलंका के सामने दिग्गज बल्लेबाजों से भरी भारतीय टीम सिर्फ 101 रन ही बना पाई थी. श्रीलंका ने 5 विकेट से भारत को हरा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×