भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल हो पाया. दूसरी बार जब मैच रुका तब विंडीज का स्कोर 13 ओवरों में 54 रनों पर एक विकेट था. इविन लुइस 40 और शाई होप 6 रन बनाकर खेल रहे थे. बारिश रुकने के बाद जब मैच शुरू किया गया तब ओवरों की संख्या प्रत्येक पारी 34 कर दी गई. अब सीरीज का अगला मैच रविवार 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा
2 घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
इससे पहले बारिश के कारण मैच अपने तय समय से 2 घंटे देरी से शुरू हुआ था. बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटा कर प्रत्येक पारी 43 ओवर कर दी गई थी. लेकिन पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी में सिर्फ 5.4 ओवर ही हुए थे कि फिर तेज बारिश हो गई और खेल रोकना पड़ा. खेल रोके जाने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के नौ रन बना लिए थे.
हालांकि बारिश तो जल्द ही रुक गई, लेकिन मैदान की स्थिति खेलने लायक बनाने में काफी वक्त लगा. करीब सवा घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और फिर इसे और घटाकर 40-40 ओवरों का कर दिया गया. दोबारा जब मैच शुरू हुआ तो ओपनर एविन लुइस ने तेजी से रन बनाने शुरू किए. लुइस ने खलील के पहले ही ओवर में 15 रन निकाल लिए.
ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका का एक और दिग्गज क्रिकेट से विदा, हाशिम अमला रिटायर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)