पहले बल्ले से जरूरी रन और फिर गेंद से अपना कमाल. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन ईशांत शर्मा के नाम रहा. ईशांत की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज पस्त हो गया. दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 8 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं.
विंडीज टीम अभी भी भारत के स्कोर से 108 रन पीछे है. वहीं बल्ले से भारत के लिए 19 रनों का अहम योगदान करने वाले ईशांत ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया.
नॉर्थ साउंड टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने लंच के बाद के दोनों सेशन में बल्लेबाजी की. लंच के बाद अपनी पहली पारी शुरू करने वाली वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी खराब रही.
वेस्टइंडीज को पहला झटका 36 के स्कोर परजॉन कैम्पबेल (23) के रूप में लगा. उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए. मेजबान टीम ने इसके बाद 48के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को दूसरेविकेट के रूप में और अपना अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में गंवा दिया.
चायकाल के बाद भारत ने अच्छी शुरुआत की और जल्द ही डैरेन ब्रावो (18) को जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट कर दिया. यहां से रॉस्टन चेस और शाई होप ने टीम को संभाला.
ईशांत के कहर से विंडीज पस्त
दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. तभी ईशांत शर्मा ने रोस्टन चेस को शॉर्ट मिड ऑन पर केएल राहुल के हाथों कैच करवा दिया. चेस अपने अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हुए.
चेस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शिमरोन हेटमायर ने शाई होप के साथ अच्छी साझेदारी की. जब दोनों की साझेदारी बड़ी होती दिख रही थी, तो 174 के स्कोर पर ईशांत शर्मा की एक खूबसूरत आउट स्विंग पर शाई होप विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए. होप ने 24 रन बनाए.
यहां से वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई. ईशांत ने एक ही ओवर में सेट बल्लेबाज हेटमायर (35) और केमार रोच (0) को आउट कर दिया. इसके साथ ही ईशांत ने टेस्ट क्रिकेट में 9 वीं बार एक पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 10 रन बनाकर डटे हुए थे. उनके साथ तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस क्रीज पर हैं. भारत के लिए ईशांत के अलावा मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए.
जडेजा ने पारी को डूबने से बचाया
इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 300 रन भी नहीं बना सकी. एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में हो रहे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 297 रन पर ढेर हो गई.
भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक लगाया और 58 रन बनाकर आउट हुए.
शुक्रवार 23 अगस्त को भारतीय टीम पहले दिन के स्कोर 203/6 से आगे खेलने उतरी. क्रीज पर ऋषभ पंत और जडेजा मौजूद थे.
लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पंत अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 4 रन जोड़ सके और दिन के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ही पैवेलियन लौट गए. 24 रन बनाने वाले पंत केमार रोच का चौथा शिकार बने.
इसके बाद ईशांत शर्मा ने जडेजा का अच्छा साथ दिया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की. जडेजा ने लगातार बेहतरीन शॉट्स लगाए और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाते रहे.
हालांकि 267 के स्कोरक पर ईशांत 19 रन बनाकर शेनन गैब्रिएल का तीसरा शिकार बने. दूसरी तरफ से रविंद्र जडेजा लगातार रन बनाते रहे और अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया.
जडेजा ने आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर 29 रन जोड़े. आखिरी विकेट के रूप में जडेजा आउट हुए.
वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 4 जबकि शेनन गैब्रिएल ने 3 विकेट लिए. वहीं स्पिन रॉस्टन चेस ने भी 2 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)