ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsWI: कोहली और रोहित के शतक, भारत ने विंडीज को 8 विकेट से हराया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है पहला वनडे मैच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के तूफानी शतकों के दम पर भारत ने पहले वनडे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने यहां बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 42.1 ओवर में ही महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विराट ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के उड़ाए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की. शिखर धवन ने चार और अंबाती रायडू ने नाबाद 22 रन बनाए.

इससे पहले मेहमान टीम के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वेस्टइंडीज का पहला विकेट 19 के कुल स्कोर पर चंद्रपाल हेमराज के रूप में गिरा. वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हेमराज ने नौ रन बनाए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद कीरेन पॉवेल (51) ने शाई होप (32) के साथ मिलकर 65 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश की. खलील अहमद ने शिखर धवन के हाथों पॉवेल को कैच आउट करा मेहमान टीम का दूसरा विकेट गिरा दिया. पॉवेल ने अपनी 39 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

वेस्टइंडीज के खाते में एक रन और ही जुड़ पाया था कि 86 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने मार्लन सैमुअल्स को खाता खोलने का मौका दिए बगैर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया. यहां से हेटमेर ने वेस्टइंडीज को लड़खड़ाती पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई. हेटमेर ने होप के साथ 28 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया. 114 के स्कोर पर शमी ने होप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वो विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपके गए.

हेटमेर ने इसके बाद, रोवमैन पॉवेल (22) के साथ 74 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया लेकिन, रोवमैन अधिक समय तक उनका साथ नहीं दे पाए और 188 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. जडेजा ने हेटमेर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन पिच छोड़ने से पहले हेमटेर ने छठे विकेट के लिए कप्तान जेसन होल्डर (38) के साथ 60 रन जोड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर 248 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर हेटमेर, जडेजा की गेंद पर डेब्यू वनडे मैच खेल रहे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. हेटमेर ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया. 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमेर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए.

चहल ने इसके बाद होल्डर का साथ देने आए एश्ले नर्स (2) को मैदान पर टिकने का मौका दिए बगैर पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज का सातवां विकेट भी गिरा दिया. एश्ले को पवेलियन भेजने के बाद चहल ने कप्तान होल्डर को भी 278 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, बिशू और रोच ने बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन और जोड़कर टीम को 322 के स्कोर तक पहुंचाया.
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं जडेजा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली. खलील अहमद को एक विकेट मिला.

इनपुट IANS से...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×