ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: दूसरे टी-20 में भारत की पहले बैटिंग, टीम में बदलाव नहीं

भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ही हो रहे इस मैच को जीतकर विराट कोहली की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

शनिवार 3 अगस्त को सीरीज के पहले मैच में इसी मैदान पर भारत ने कम स्कोर वाले मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 95 रन पर रोक दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने पिछले मैच जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं वेस्टइंडीज ने ओपनर जॉन कैंप्बेल को बदलकर खारी पियरे को जगह दी है. वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस के दौरान एक और ऐलान किया कि स्पिनर सुनील नरेन टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.

सुनील नरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई बार ओपनिंग की है और धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे हैं.

पिछले मैच में भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. खासतौर पर अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार और बाउंस से परेशान किया था. सैनी ने उस मैच में 3 विकेट लिए थे.

दोनों टीमों की ओर से उस मैच में अच्छी गेंदबाजी हुई थी और दोनों को ही बल्लेबाजों ने निराश किया था. वेस्टइंडीज को सिर्फ 95 रन पर रोकने के बाद भारतीय टीम को भी जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा.

टीम इंडिया का भी टॉप और मिडिल ऑर्डर खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. पूरी पारी में सबसे ज्यादा 24 रन उपकप्तान रोहित शर्मा ने बनाए थे. इस मैच में भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवनः

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरल, ओशेन थॉमस और खारी पियरे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×