ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI, 2nd Test:बुमराह का धमाका,हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय

भारत के लिए 14 साल बाद किसी गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चकटाए, जिनमें शानदार हैट्रिक भी शामिल है. इस तरह जमैका टेस्ट में बुमराह ने अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज करा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 14 साल बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक आई है.

बुमराह से पहले इरफान पठान ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ और उससे पहले हरभजन सिंह ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. लेकिन बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिसने ये कारनामा भारत से बाहर किया है.

जमैका टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन का स्‍कोर खड़ा किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 87 रन बना लिए थे.

0

टीम इंडिया की पारी

दूसरे दिन भारत की पहली पारी 416 रन पर खत्म हुई. भारत के लिए हनुमा विहारी (111) ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया, जिसकी मदद से भारतीय टीम 400 के पार पहुंच पाई. ईशांत शर्मा (57) ने भी विहारी का बखूबी साथ दिया और अपना पहला अर्धशतक लगाया.

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि पहला मैच खेल रहे रहकीम कॉर्नवॉल ने भी 3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विहारी का शतक, पंत फेल

ऋषभ पंत एक बार फिर नाकाम रहे. जेसन होल्डर ने दिन की पहली ही गेंद पर पंत (27) को बोल्ड कर दिया. हालांकि इसके बाद आए जडेजा ने क्रीज पर लंबा वक्त बिताया और टीम को 300 रन के पार पहुंचाया.

विहारी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया था और 93 रन बनाए थे. विहारी और जडेजा ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े. विहारी ने अपना शतक भी पूरा किया. उन्होंने 111 रन बनाए. आखिरकार भारत अपनी पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की थी. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (76) और ओपनर मयंक अग्रवाल (55) ने अर्धशतक लगाए थे.

हालांकि केएल राहुल (13), चेतेश्वर पुजारा (6) और पिछले मैच के हीरो अजिंक्य रहाणे (24) कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए. भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 264 रन बनाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×