ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI 3rd T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें Online?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहले 2 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया मंगलवार 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी. विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बारिश के कारण मैच तय समय से सवा घंटे देरी से शुरू हो रहा है.

फ्लोरिडा में हुए इन मैचों में भारत ने पहले मैच में 4 विकेट से और दूसरे मैच में 22 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से जीत दर्ज की थी. भारत के इस दौरे का ये पहला मैच होगा जो कैरेबियाई मैदान पर खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया इस मैच के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी, जिन्हें पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला. साथ ही टीम का ध्यान बैटिंग की परेशानी को भी सही करने पर होगा.

वहीं वेस्टइंडीज की टीम के सामने भी अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक खेलने की चुनौती है, जिसमें टीम अभी तक नाकाम रही है. खासतौर पर विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है.

India vs West Indies 3rd T20: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

  • कब होगा मैच?- Ind vs WI तीसरा टी-20 मैच मंगलवार 6 अगस्त को खेला जाएगा.
  • कहां खेला जाएगा?- ये मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे होगा मैच?- Ind vs WI मैच की पहली पारी रात 9:15 बजे से शुरू होगी.
  • कहां देखें मैच?- ये मैच Sony Ten 1 और Sony Ten 3 चैनल पर देख सकते हैं.
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग- भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैचों की Online Live Streaming आप Sony Liv पर देख सकते हैं. इसके साथ ही Jio Tv की ऐप पर भी देख सकते हैं.

प्लेइंग इलेवनः

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरल, ओशेन थॉमस, फैबियन एलन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×