ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs WI: कुलदीप-जडेजा की फिरकी, ईशान का पचासा, 5 विकेट से जीता भारत

India vs West Indies: वेस्टइंडीज की पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलिंग करने का फैसला किया. कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए हार्दिक पांड्या ने तीसरे ही ओवर में ही काइल मेयर्स को 2 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम के दो और झटके 45 रन के अंदर लग गये. हालांकि, कप्तान शाइ होप ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन वो भी 43 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बन गये.

India vs West Indies: वेस्टइंडीज की पूरी टीम  23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी.

हार्दिक पांड्या ने तीसरे ही ओवर में ही काइल मेयर्स को 2 रन पर आउट कर दिया.

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

25 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 7 विकेट

वेस्टइंडीज टीम के आखिरी सात विकेट 25 रनों के भीतर गये और पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये, जबकि हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.
India vs West Indies: वेस्टइंडीज की पूरी टीम  23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी.

रविंद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये.

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

भारत की शुरुआत रही खराब

115 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही. ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद खेलने आये सूर्य कुमार यादव 19 और हार्दिक पांड्या 6 रन पर बनाकर आउट हो गये. ईशान किशन के 52 रन की पारी खेली लेकिन वो भी आउट हो गये.

अंत में रविंद्र जडेजा के 16 और कप्तान रोहित शर्मा के 12 रन की बदौलत भारत ने 22.2 ओवर में 118 रन बनाकर लक्ष्य को पा लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने दो विकेट लिये.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×