ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, सेमीफाइनल मैच रद्द

भारत इससे पहले 3 बार सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुआ था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिना एक भी गेंद खेले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार 5 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन सिडनी में सुबह से बारिश हो रही थी, जिसके कारण मैच अपने निर्धारित समय (सुबह 9.30 बजे IST) शुरू ही नहीं हो सका.

मैच के लिए कट-ऑफ टाइम तय 11.21 बजे का तय किया गया था, लेकिन हालात में किसी तरह का सुधार न होता देख, मैच अधिकारियों ने सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया.

भारतीय टीम चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंच पाई है. इससे पहले 3 मौकों पर भारत को सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा. 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारत को हराया था

टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैचों के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया था. प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष पर थी और इसके कारण ही टीम को सीधे फाइनल में जगह मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×