ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन-हार्दिक लौटे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है, जिसका पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुनवेश्व कुमार की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है. वहीं रोहित शर्मा अभी भी टीम से बाहर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के दौरान चोट लग गई थी और उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे थे.

हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में हुई टी20 सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेला था. उसके बाद से ही अपनी पीठ की चोट से परेशान थे, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई और रिहैबिलिटेशन में लंबा वक्त लगा.

वहीं भुवनेश्वर कुमार भी दिसंबर 2019 के बाद पहली बार टीम का हिस्सा बन रहे हैं. भुवनेश्वर पिछले कुछ वक्त से लगातार चोट के कारण परेशान थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन फिर इसी सीरीज में चोट दोबारा उभर आई.

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से अपना डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह शुभमन गिल की एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. गिल ने भी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में डेब्यू किया था.

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.

ODI सीरीज का कार्यक्रम

  • 12 मार्च- पहला ODI, धर्मशाला
  • 15 मार्च- दूसरा ODI, लखनऊ
  • 18 मार्च- तीसरा ODI, कोलकाता

इस सीजन में भारत की ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी 2 महीने तक इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×