ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI:नई चयन समिति के सिलेक्शन पर भी सवाल-अर्शदीप और सरफराज पर जरूरी हैं कुछ जवाब

BCCI आलोचना के बाद ही सही लेकिन अब T20 फॉर्मेट को ODI से अलग देखने की कोशिश कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Indian Sqaud vs NZ) आगामी ODI और T20 सीरीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार रात स्कॉड का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा की अध्यक्षता में बनी नई सेलेक्शन कमेटी की तरफ से चुनी गई ये पहली टीम है.

इसमें युवा और सीनियर खिलाड़ियों को अलग-अलग थाली में रखकर देखने की कोशिश लगती है, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ियों को लेकर BCCI ने फैसला लेने में जल्दबाजी की है. इस सिलसिले में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, सरफराज खान के नाम पर चर्चा की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 की टीम बनाने की तैयारी, सीनियर खिलाड़ी ODI और Test खेलेंगे

BCCI आलोचना के बाद ही सही, लेकिन अब T20 फॉर्मेट को ODI से अलग देखने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में T20 के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं. इसमें ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पिछले 2-3 सालोंं से भारतीय टीम में सुनाई दे रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों के नाम स्कॉड में नहीं हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यों वाले T20 स्कॉड में से 13 खिलाड़ियों की उम्र 30 साल से कम है. इसमें भी 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 25 साल या इससे कम है.

इससे साफ है कि BCCI T20 में युवा खिलाड़ियों को मौके देकर ODI से इतर एक स्पेशल टी20 टीम तैयार करने की कोशिश में जुटा है, क्योंकि इसकी झलक पिछली कई सीरीज में देखने को मिली है.

0

सेलेक्शन के बाद 2 बड़े सवाल

इस बार के सेलेक्शन में कुछ बदलावों की बात करें तो पृथ्वी शॉ की भारत की T20 टीम में वापसी हुई. इसके अलावा हर्षल पटेल को T20 से ड्रॉप किया गया है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को सफेद गेंद की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. दोनों टेस्ट स्कॉड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. ODI में अर्शदीप की जगह शार्दुल को टीम में जगह दी गई है.

पहला सवाल?

अर्शदीप को ODI से ड्रॉप करने में जल्दबाजी क्यों? पहले तो अर्शदीप को BCCI ने अपने सबसे स्टार गेंदबाज की तरह खिलाया. एशिया कप में (भले ही वो T20 हो) वो भारत के मेन गेंदबाज थे. उसके बाद भी T20 सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

BCCI उन्हें ड्रॉप करने के पीछे तर्क दे सकता है कि उन्होंने 3 ODI खेले और एक भी विकेट नहीं लिया. लेकिन क्या वो गेंदबाज जो लगातार सुधार कर रहा है और जिसमें आप भविष्य देख रहे हैं वो सिर्फ 3 ODI का हकदार है? यहां उन्हें कम से कम एक सीरीज और मिलनी चाहिए थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा सवाल?

ऋषभ पंत क्योंकि अब सड़क हादसे के बाद चोटिल हैं तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टेस्ट में मौका मिला है, लेकिन यहां समस्या मौका दिए जाने में नहीं है बल्कि सरफराज खान को मौका न दिए जाने पर है. सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं, लेकिन सरफराज खान से पहले नहीं. देखिए सूर्यकुमार यादव और सरफराज के फर्स्ट क्लास आंकड़ों में कितना अंतर है-

सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79 मैच खेले, जिसमें 44.75 की औसत से 5549 रन बनाए. दूसरी तरफ सरफराज ने 36 मैचों में 80.47 की अविश्वनीय औसत से 3380 रन बनाए.

2019/20 के सीजन में सरफराज ने 154 की औसत से 928 रन बनाए, जबकि 2021/22 के सीजन में उन्होंने 122 की औसत से 982 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चयन समिति बदली लेकिन रवैया नहीं

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति बर्खास्त करने के बाद BCCI ने फिर उन्हीं की अध्यक्षता में एक नई चयन समिति बनाई. इस समिति का ये पहला टीम चयन है, लेकिन उनका रवैया पहले की तरह ही है.

  • फिर से टीम की घोषणा करते समय कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं

  • फिर से रात के समय टीम की घोषणा, जब ज्यादातर पत्रकार, विश्लेषक अपने दिन का काम निपटा चुके होते हैं.

  • फिर से कुछ अहम खिलाड़ियों का चयन न होने के पीछे कोई कारण नहीं दिया गया, पारदर्शिता की साफ कमी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक नजर भारत के तीनों स्कॉड पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), सूर्कुमार यादव, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×