ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली ने राजस्थान को किया IPL से बाहर, मैच की 10 बड़ी बातें

दिल्ली ने इस सीजन में दूसरी बार राजस्थान को हराया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली से हारकर राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर हो गई. राजस्थान को प्लेऑफ में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी था, लेकिन टीम को खराब बैटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा. राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 115 रन बना पाई. दिल्ली ने सिर्फ 17वें ओवर में ही आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, दिल्ली को भी अपने 5 विकेट गंवाने पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 प्वाइंट्स में मैच की खास बातें

  1. दिल्ली ने अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली के 18 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का IPL का सफर खत्म हो गया.
  2. राजस्थान के दिए 116 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. हालांकि, छोटे लक्ष्य को पाने में भी दिल्ली ने 5 विकेट गंवा दिए. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.
  3. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही कप्तान रहाणे आउट हो गए. रहाणे ने सिर्फ 2 रन बनाए. इसके बाद 20 रन पर लियाम लिविंगस्टोन भी 14 रन बनाकर ईशांत का शिकार बने.
  4. शुरुआती झटकों से राजस्थान उबर नहीं पाई और 6 ओवर में सिर्फ 30 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. 4 में से 3 विकेट ईशांत शर्मा ले गए. संजू सैमसन 5 रन बनाकर रन आउट हो गए, जबकि महिपाल लोमरोर सिर्फ 8 रन बना सके.
  5. शुरुआती झटकों के बाद रियान पराग और श्रेयस गोपाल ने कुछ देर राजस्थान को संभाला. हालांकि, श्रेयस गोपाल 12 रन ही बना सके, लेकिन दोनों ने मिलकर 27 रन जोड़े और राजस्थान को 50 के पार पहुंचाया.
  6. दिल्ली के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लगातार बॉल पर गोपाल और स्टुअर्ट बिन्नी को आउट कर दिया. अगली बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने कृष्णप्पा गौतम का कैच छोड़ दिया और मिश्रा अपने IPL करियर की तीसरी हैट्रिक लेने से चूक गए.
  7. राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने सबसे अधिक 50 रन बनाए. 17 साल के पराग IPL में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए.
  8. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. दिल्ली ने 28 रन धवन और पृथ्वी शॉ के विकेट खो दिए. दोनों को इश सोढी ने लगातार बॉल पर आउट किया. कप्तान श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर नहीं टिके और सिर्फ 15 रन बना सके.
  9. 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद कोलिन इनग्राम और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला लेकिन इनग्राम सिर्फ 15 रन बनाकर सोढी का शिकार हो गए. शेरफेन रदरफोर्ड भी 11 रन ही बना सके. राजस्थान के लिए सोढी ने 3 और गोपाल ने 2 विकेट लिए.
  10. पंत ने समझदारी भरी पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 17वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और दिल्ली को जीत दिलाई. पंत का सीजन में तीसरा अर्धशतक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×