इंडियन प्रीमियर लीग-12 का 37वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत लिया है. फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर (58) और शिखर धवन (56) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया.
इस जीत के बाद दिल्ली की टीम 12 प्वाइंट के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है. रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे है. टॉस हारकर पंजाब ने 164 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
मेहमान टीम की ओर से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने छह चौके और पांच छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से संदीप लामिछाने ने तीन जबकि कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. मैच के अंत में, नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली को जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली ने पंजाब को 5 विकेट से दी मात
आखिरकार दिल्ली ने पंजाब को 5 विकेट से मात दे दी. आखिरी 12 गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की दरकार थी. लेकिन पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी और सैम कुरेन ने इतनी आसानी से दिल्ली को ये मैच नहीं जीतने दिया. शमी ने 2 विकेट लेकर सिर्फ 4 रन दिए. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी और गेंद कुरेन के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह कमाल नहीं कर पाए और दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया.
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए 6 मैचों में दिल्ली को इस सीजन में दूसरी जीत नसीब हुई है. इससे पहले यहां सुपर ओवर में दिल्ली को पहली जीत मिली थी.
IPL 2019: कॉलिन इंग्राम 19 रन बनाकर लौटे
आखिरी ओवरों में कॉलिन इंग्राम (19) पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद शमी की अगली गेंद पर अक्षर पटेल बिना खाता खोले रन आउट हो गए. फिलहाल श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
18.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 156/5
टारगेट- 164 रन