इंडियन प्रीमियर लीग- 12 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद में 8 विकेट खोकर 163 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत के हीरो रहे पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत. शॉ ने सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी लगाई, जबकि पंत ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 21 बॉल पर 49 रन जड़ दिए.
अगर आप मैच नहीं देख पाए, तो सिर्फ इन 10 बड़ी बातों में जानिए मैच का हाल.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
10 प्वाइंट्स में एलिमिनेटर की हाईलाइट्स
- दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के रोमांचक एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है, जहांं उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस हार के बाद हैदराबाद लीग से बाहर हो गया.
- हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 66 रन जोड़ डाले. धवन सिर्फ 17 रन बना पाए.
- इस बीच पृथ्वी शॉ ने सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. धवन के आउट होने के बाद कुछ देर तक कप्तान श्रेयस अय्यर टिके रहे लेकिन 11वें ओवर में खलील अहमद ने पहले अय्यर (8) को और फिर आखिरी गेंद पर शॉ को भी आउट कर दिया. शॉ ने 38 बॉल पर 56 रन बनाए.
- 87 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद पंत और कोलिन मनरो (14) ने पारी थोड़ी आगे बढाई, लेकिन मनरो कुछ खास नहीं कर सके और 15वें ओवर में राशिद खान की बॉल पर LBW हो गए. राशिद ने इसी ओवर में अक्षर पटेल (0) को भी आउट कर दिया.
- आखिरी 3 ओवरों में दिल्ली को 34 की जरूरत थी. ऐसे में पंत ने 17वें ओवर में बेसिल थंपी पर 2 चौके और 2 छक्के जड़कर कुल 22 रन बटोरे और मैच को दिल्ली की पकड़ में ले आए. पंत 19वें ओवर में भी भुवनेश्वर पर छक्का लगाकर स्कोर को 158 रन तक ले आए. हालांकि ओवर की 5वी बॉल पर मैच खत्म करने के चक्कर में पंत बाउंड्री के पास आउट हो गए. पंत ने सिर्फ 21 बॉल पर 5 छक्कों की मदद से 49 रन जड़ दिए.
- आखिरी ओवर में दिल्ली को सिर्फ 5 रन चाहिए थे और 3 विकेट हाथ में थे, लेकिन अमित मिश्रा को फील्डिंग में रुकावट डालने की कोशिश के लिए आउट दिया गया. 5वीं बॉल पर कीमो पॉल ने चौका जड़कर दिल्ली को मैच जिता दिया. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्चवर कुमार, खलील अहमद और राशिद खान ने दो-दो जबकि दीपक हुड्डा ने एक विकेट लिया.
- इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए ऋद्धिमान साहा (8) और मार्टिन गुप्टिल (36) ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 31 रन जोड़े. हैदराबाद को दूसरा झटका 56 के स्कोर पर गुप्टिल के रूप में लगा.
- मनीष पांडे (30) और कप्तान केन विलियम्सन (28) ने तीसरे विकेट के लिए धीमी गति से 34 रन जोड़े. इसके बाद विलियम्सन भी टीम के 111 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
- कप्तान के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी (20) और विजय शंकर (25) ने आखिरी के आवरों में पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया.
- दिल्ली की ओर से कीमो पॉल ने 32 रन पर तीन विकेट, ईशांत शर्मा ने 34 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 37 रनों पर एक विकेट और अमित मिश्रा ने चार ओवरों में 16 रनों पर एक विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, sports और cricket के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: पृथ्वी शॉ सनराइजर्स हैदराबाद ऋषभ पंत
Published: