चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेट कीपर बन गए हैं. आईपीएल- 12 के फाइनल में मुंबई के खिलाफ धोनी ने विकेट के पीछे 2 कैच लिए. इसके साथ ही धोनी के आईपीएल में 132 शिकार हो गए. धोनी से पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक के सबसे ज्यादा 131 शिकार थे
मुंबई की पारी में धोनी ने सबसे पहले शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्विंटन डि कॉक का कैच लपका. डि कॉक ने 17 बॉल पर 29 रन बनाए. अगले ही ओवर में धोनी ने मुंबई के दूसरे ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा को अपना अगला शिकार बनाया. दीपक चाहर की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और धोनी ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ये धोनी का 132वां शिकार था.
धोनी ने आईपीएल के 12 सीजन में 94 कैच और 28 स्टंपिंग समेत 132 शिकार किए.
फाइनल मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई को डि कॉक और रोहित ने तेज शुरुआत दिलाई लेकिन उसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने न सिर्फ रनों की रफ्तार पर रोक लगाई बल्कि लगातार विकेट भी लेते रहे.
मुंबई के लिए आखिरी ओवरों में केरन पोलार्ड ने तेजी से 41 रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना पाई. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)