इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (50), डेविड मिलर (40) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की चार गेंदों पर 17 रनों की पारी की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. मेहमान राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.
मजबूत लक्ष्य के सामने राजस्थान को जिस तरह की तेज शुरुआत चाहिए थी वह उसे मिली, लेकिन आखिरी के ओवरों में उसके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए. राहुल त्रिपाठी (50) और जोस बटलर (23) ने चार ओवर में टीम का स्कोर 38 कर दिया. बटलर पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए.
आईपीएल में डेब्यू कर रहे एशले टर्नर खाता नहीं खोल पाए और अगले ओवर में मुरुगन अश्विन का शिकार बने. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर (1) मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल के हाथों लपके गए.
राजस्थान के खिलाफ पंजाब को दूसरी बार जीत दिलाने वाले कप्तान रविचंद्रन अश्विन चुने गए 'मैन ऑफ मैच'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पंजाब के सामने राजस्थान ढेर
आखिरी ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी बल्लेबाजी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई. आखिरकार पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से शिकस्त दी. आखिरी दो ओवर में राजस्थान ने दो विकेट गंवा दिए, लेकिन बिन्नी ने 22 रन बनाकर फिर भी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की. 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.
अजिंक्य रहाणे रन गति तेज करने की कोशिश में आउट
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रन गति बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया है. ईश सोढी की धीमी गेंद को मारने की कोशिश में शॉट थर्डमैन पर लपके गए.
18.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 148/6
टारगेट- 183 रन
राजस्थान की आधी टीम आउट
जोफ्रा आर्चर के आउट होते ही राजस्थान की आधी टीम आउट हो गई. जोफ्रा आर्चर दो गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब राजस्थान के पास कोई विस्फोटक बल्लेबाज नहीं बचा है, जो बड़े शॉट खेलकर रन गति को बढ़ा सके.
17.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 133/5
टारगेट- 183 रन