ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: पंजाबी शेर के सामने राजस्थानी योद्धा ढेर, जीता KXIP

स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी बल्लेबाजी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (50), डेविड मिलर (40) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की चार गेंदों पर 17 रनों की पारी की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. मेहमान राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.

मजबूत लक्ष्य के सामने राजस्थान को जिस तरह की तेज शुरुआत चाहिए थी वह उसे मिली, लेकिन आखिरी के ओवरों में उसके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए. राहुल त्रिपाठी (50) और जोस बटलर (23) ने चार ओवर में टीम का स्कोर 38 कर दिया. बटलर पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए.

आईपीएल में डेब्यू कर रहे एशले टर्नर खाता नहीं खोल पाए और अगले ओवर में मुरुगन अश्विन का शिकार बने. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर (1) मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल के हाथों लपके गए.

12:07 AM , 17 Apr

राजस्थान के खिलाफ पंजाब को दूसरी बार जीत दिलाने वाले कप्तान रविचंद्रन अश्विन चुने गए 'मैन ऑफ मैच'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:37 PM , 16 Apr

पंजाब के सामने राजस्थान ढेर

आखिरी ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी बल्लेबाजी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई. आखिरकार पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से शिकस्त दी. आखिरी दो ओवर में राजस्थान ने दो विकेट गंवा दिए, लेकिन बिन्नी ने 22 रन बनाकर फिर भी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की. 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.

11:28 PM , 16 Apr

अजिंक्य रहाणे रन गति तेज करने की कोशिश में आउट

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रन गति बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया है. ईश सोढी की धीमी गेंद को मारने की कोशिश में शॉट थर्डमैन पर लपके गए.

18.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 148/6

टारगेट- 183 रन

11:19 PM , 16 Apr

राजस्थान की आधी टीम आउट

जोफ्रा आर्चर के आउट होते ही राजस्थान की आधी टीम आउट हो गई. जोफ्रा आर्चर दो गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब राजस्थान के पास कोई विस्फोटक बल्लेबाज नहीं बचा है, जो बड़े शॉट खेलकर रन गति को बढ़ा सके.

17.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 133/5

टारगेट- 183 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Apr 2019, 6:09 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×