ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019 Match 6: KKR vs KXIP का मैच कब और कहां देखें LIVE

कब-कहां-कैसे देखें KKR Vs KXIP IPL मैच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के अपने दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी. पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में 'मैनकेडिंग विवाद' को पीछे छोड़कर ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत की लय कायम रखना चाहेंगे.

मेहमान टीम ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के 13वें ओवर में एक नाटकीय घटना देखने को मिली जब अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट करके मैनकेडिंग विवाद को हवा दे दी. अश्विन अब इस विवाद को पीछे छोड़कर कोलकाता के खिलाफ भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. कोलकाता की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है.

कब-कहां-कैसे देखें KKR Vs KXIP IPL 2019 मैच

  • कहां होगा मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच 27 मार्च बुधवार को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा
  • कितने बजे मैच शुरू होगा: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का छठा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा
  • कहां देखें: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं
  • हिंदी कमेंट्री: आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है
  • ऑनलाइन कहां देखें: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं.
  • क्विंट हिंदी पर भी KKR Vs KXIP मैच का लाइव अपडेट्स देख सकते हैं

KKR vs KXIP टीम :

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×