ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: कोलकाता की लगातार दूसरी जीत, जानिए मैच की 10 बड़ी बातें

मोहाली में कोलकाता ने पंजाब को आसानी से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 52वें मैच में कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 183 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के बाद केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें और भी ज्यादा मजबूत हो गई हैं, जबकि पंजाब लीग से लगभग बाहर हो चुका है.

यहां पढ़िए मैच की खास बातें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 प्वाइंट्स में मैच हाईलाईट्स

  1. कोलकाता ने मोहाली में पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. कोलकाता की ये लगातार दूसरी और इस सीजन में छठवीं जीत है, जबकि पंजाब की लगातार चौथी हार है.
  2. जीत के लिए 184 रन का पीछा करते हुए कोलकाता को क्रिस लिन और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने सिर्फ 6 ओवर में 62 रन जोड़ डाले. क्रिस लिन ने सिर्फ 22 बॉल पर 46 रन बना डाले, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे.
  3. शुभमन गिल ने कोलकाता के लिए 65 रन बनाए और आखिर तक आउट नहीं हुए. गिल का ये लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले मुंबई के खिलाफ भी गिल ने फिफ्टी लगाई थी. इसके साथ ही सीजन का तीसरा अर्धशतक भी है.
  4. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 24 और उथप्पा ने तेजी से 22 रन बनाए. आखिर में दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 9 बॉल पर 21 रन बनाकर 18वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.
  5. इससे पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. संदीप वॉरियर ने कोलकाता को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने पहले केएल राहुल को सिर्फ 2 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रिस गेल को भी 14 रन पर पैवेलियन भेज दिया.
  6. ऑलराउंडर सैम कुरैन ने आखिरी ओवर में 22 रन बना डाले जिसकी मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 183 रन का स्कोर खड़ा किया. कुरैन ने आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 24 बॉल पर 55 रन बना डाले. कुरैन ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े.
  7. कुरैन के अलावा पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने भी तेजी से 48 रन बनाए. पूरन के साथ ही मयंक अग्रवाल ने 36 रन और मंदीप ने भी 25 रन का योगदान दिया. कोलकाता के लिए संदीप ने दो विकेट लिए.
  8. इस जीत के साथ ही कोलकाता के 12 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो टेबल में राजस्थान को पीछे छोड़कर पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं. साथ ही, कोलकाता प्लेऑफ के और भी करीब पहुंच गई है.
  9. पंजाब की इस सीजन में ये आठवीं हार है. पंजाब के 13 मैचों में सिर्फ 10 प्वाइंट्स हैं और वो सातवें स्थान पर है. पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई हैं.
  10. कोलकाता अपना आखिरी मैच 5 मई को मुंबई के खिलाफ खेलेगा. वहीं पंजाब का आखिरी मैच भी 5 मई को ही चेन्नई के साथ है. मुंबई और चेन्नई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×