किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को मोहाली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रनों पर ही ढेर हो गई.
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 39 और कॉलिन इंग्राम ने 38 रनों की पारियां खेलीं. पंजाब के लिए सैम कुरैन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है. मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.
पंजाब के लिए डेविड मिलर (43) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. मनदीप सिंह 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली के लिए क्रिस मॉरिस ने तीन सफलताएं हासिल कीं. कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट लिए.
KXIP v DC: तेज गेंदबाज सैम कुरैन 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब की तीसरी जीत
इस सीजन में दिल्ली और पंजाब का ये चौथा मुकाबला था. इस जीत के साथ पंजाब ने तीन मैच अपने नाम कर लिए हैं. जबकि दिल्ली ने सिर्फ दो मुकाबले ही जीते हैं.
दिल्ली के खिलाफ पंजाब 14 रन से जीता
पंजाब के गेंदबाजों के आगे दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में ढेर हो गई. 19वें ओवर में सैम कुरेन ने दो विकेट लेकर पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबला 14 रन से जीत लिया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी ओवरों में 4 विकेट लेकर दिल्ली के हाथ जीत छीन ली. सैम ने 2.2 ओवर की अपनी बोलिंग में सिर्फ 11 रन दिए.
दिल्ली के पास बचे सिर्फ 2 विकेट
दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंद पर 19 रन चाहिए. लेकिन उसके पास अब सिर्फ दो विकेट बचे हैं. हनुमा विहारी 5 गेंद पर 2 रन बनाकर मोहमम्द शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब दिल्ली कैपिटल्स से कगिसो रबाडा और अवेश खान क्रीज पर हैं.