इंडियन प्रीमियर लीग-12 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने मौजूदा विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. 10 मई को चेन्नई का मुकाबला एलिमिनेटर मैच (DC vs SRH) के विजेता के साथ विशाखापट्टनम में होगा.
सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर लिया. तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.
मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को चार विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है.
71 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
12 मई को खेला जाएगा फाइनल
मुंबई से हार के बाद चेन्नई को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ना होगा. उस मैच के विजेता का सामना 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स को उसी के घर में मुंबई ने दी मात
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक बार हार गई. 132 रनों का टारगेट मुंबई ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और चेन्नई को 6 विकेट से मात दे दी. 18वें ओवर में चेन्नई ने मुंबई को सिर्फ 1 रन बनाने दिया. लेकिन इसके बाद अगली 3 गेंदों पर 6 रन बनाकर मुंबई ने बाजी मार ली.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान ‘चेपॉक’ पर 22 मैच खेले हैं. ये अब तक की उनकी चौथी हार है. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है.
MI vs CSK: इमरान ताहिर ने ईशान किशन को चलता किया
सूर्यकुमार यादव के साथ 80 रन की पार्टनरशिप करके ईशान किशन पवेलियन लौट गए. इमरान ताहिर ने उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर ताहिर ने क्रुणाल पांड्या को बिना खाता खोले लौटा दिया.
14 ओवर में मुंबई का स्कोर- 101/4
टारगेट- 132 रन