ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Playoffs: मुंबई फाइनल में पहुंचा, चेन्नई के पास अभी भी एक मौका

मुंबई और चेन्नई के बीच लीग दौर में दो मैचों में दोनों में मुंबई ने बाजी मारी थी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने मौजूदा विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. 10 मई को चेन्नई का मुकाबला एलिमिनेटर मैच (DC vs SRH) के विजेता के साथ विशाखापट्टनम में होगा.

सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर लिया. तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.

मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को चार विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है.

11:42 PM , 07 May

71 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

मुंबई और चेन्नई के बीच लीग दौर में दो मैचों में दोनों में मुंबई ने बाजी मारी थी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:22 PM , 07 May

12 मई को खेला जाएगा फाइनल

मुंबई से हार के बाद चेन्नई को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ना होगा. उस मैच के विजेता का सामना 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा.

0
10:59 PM , 07 May

चेन्नई सुपरकिंग्स को उसी के घर में मुंबई ने दी मात

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक बार हार गई. 132 रनों का टारगेट मुंबई ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और चेन्नई को 6 विकेट से मात दे दी. 18वें ओवर में चेन्नई ने मुंबई को सिर्फ 1 रन बनाने दिया. लेकिन इसके बाद अगली 3 गेंदों पर 6 रन बनाकर मुंबई ने बाजी मार ली.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान ‘चेपॉक’ पर 22 मैच खेले हैं. ये अब तक की उनकी चौथी हार है. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है.

10:37 PM , 07 May

MI vs CSK: इमरान ताहिर ने ईशान किशन को चलता किया

सूर्यकुमार यादव के साथ 80 रन की पार्टनरशिप करके ईशान किशन पवेलियन लौट गए. इमरान ताहिर ने उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर ताहिर ने क्रुणाल पांड्या को बिना खाता खोले लौटा दिया.

14 ओवर में मुंबई का स्कोर- 101/4

टारगेट- 132 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 May 2019, 5:27 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×