इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को हैदराबाद में खेला जाना है. ऐसे में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, सबसे ज्यादा शतक-अर्धशतक ठोकने वाले खिलाड़ियों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आइए ऐसे विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में हम यहां विस्तार से जानकारी देते हैं.
IPL 2019: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- डेविड वॉर्नर (SRH)- 692 रन
- लोकेश राहुल (KXIP)- 593 रन
- शिखर धवन (DC)- 521 रन
- आंद्रे रसेल (KKR)- 510 रन
- क्विंटन डी कॉक (MI)- 500 रन
IPL 2019: सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी
- शिखर धवन (DC)- 64
- डेविड वॉर्नर (SRH)- 57
- रोहित शर्मा (MI)- 51
- लोकेश राहुल (KXIP)- 49
- जॉनी बेयरस्टो (SRH)- 48
IPL 2019: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- आंद्रे रसेल (KKR)- 52
- क्रिस गेल (KXIP)- 34
- हार्दिक पांड्या (MI)- 28
- ऋषभ पंत (DC)- 27
- एबी डिविलियर्स (RCB)- 26
सबसे ज्यादा शतक-अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल-12 में अब तक कुल 43 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया है. इसमें से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा अर्धशतक (8) लगाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में केएल राहुल, शिखर धवन, एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल का नाम है, जिन्होंने क्रमश: 6, 5, 5, 4 अर्धशतक जड़े हैं.
इसी सीजन में सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने शतक ठोके हैं. इनमें से भी कोई भी खिलाड़ी 1 से ज्यादा शतक नहीं लगा पाया है. ये खिलाड़ी हैं- डेविड वॉर्नर, लोकेश राहुल, विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो, संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे.
सबसे लंबा छक्का किसने जड़ा
आईपीएल के ग्रुप मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे लंबा छक्का लगाया है. धोनी ने 111 मीटर लंबा छक्पांका मारा है. धोनी के बाद मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या ने 104 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स से क्रिस लिन ने 102 मीटर दूर गेंद फेंकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)