इंडियन प्रीमियर लीग- 12 का दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दिल्ली का पहले फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. फाइनल में चेन्नई का मुकाबला 3 बार की चैंंपियन मुंबई से होगा. दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे. चेन्नई केे लिए ओपनर्स डु प्लेसी और वॉटसन ने अर्धशतक लगाए.
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई की 100वीं जीत
- इसके साथ ही चेन्नई ने IPL में अपनी 100वीं जीत भी दर्ज की.
- 100 मैच जीतने वाली चेन्नई दूसरी टीम है. मुंबई ने इसी सीजन में 100वां मैच जीता था.
- खास बात ये है कि चेन्नई 2 सीजन के लिए प्रतिबंधित भी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL 2019, CSK vs DC: डु प्लेसी बने मैन ऑफ द मैच
डु प्लेसी ने 39 गेंद पर 50 रन बनाए और चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी.
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई और मुंबई के बीच चौथा फाइनल
- दोनों टीमों के बीच ये चौथा फाइनल मैच होगा.
- पिछले 3 फाइनल में मुंबई ने 2 बार जीत दर्ज की थी.
IPL 2019, CSK vs DC: 8वीं बार फाइनल में चेन्नई
- चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा 8वीं बार फाइनल में पहुंच गई है.
- 12 मई को फाइनल में चेन्नई का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मुंबई से होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 10 May 2019, 5:47 PM IST