इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीतकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 19.5 ओवर में 164 रन बना लिए.
इसी के साथ राजस्थान ने इस सीजन में जीत का खाता खोल लिया है. वहीं बैंगलोर को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है.
श्रेयस गोपाल चुने गए 'मैन ऑफ द मैच', बैंगलोर के खिलाफ लिए थे 3 विकेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
7 विकेट से जीता राजस्थान
आखिरी दो ओवरों में राजस्थान को सिर्फ 9 रन की दरकार थी. 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने बहुत ही टाइट बोलिंग की. बैंगलोर को सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट लिया. आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर राजस्थान को 7 विकेट से जीत दिला दी.
इस सीजन में राजस्थान ने 4 मैचों में पहली जीत दर्ज की है. जबकि टीम बैंगलोर की लगातार चौथी हार है.
स्टीव स्मिथ आउट
राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 5 रन की दरकार है लेकिन इससे पहले आखिरी ओवर में स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए. सिराज की गेंद पर उमेश यादव ने उन्हें लपक लिया.
राजस्थान को पहली जीत के लिए चाहिए सिर्फ 9 रन
आईपीएल-12 में राजस्थान अपनी पहली जीत हासिल करने के करीब है. 12 गेंद शेष बची हैं और सिर्फ 9 रन चाहिए. स्टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर जमे हुए हैं.