ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: पानी में बही गोपाल की हैट्रिक, राजस्थान-बैंगलोर मैच ड्रॉ

प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग-12 का 49वां मैच बेनतीजा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया. टॉस हारकर पहले बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बनाए. लेकिन तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई और यहां पर मैच ड्रा कर दिया गया. दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिए गए.

बैंगलोर के लिए कोहली ने शानदार शुरुआत की. कोहली ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 7 गेंद पर धमाकेदार 25 रन बनाए. लेकिन फिर दूसरे ओवर में श्रेयस गोपाल की गेंद पर बाउंड्री पर आउट हो गए. यहां पर गोपाल ने बैंगलोर के लगातार तीन विकेट लिए. इसके बाद अगले तीन ओवर में आरसीबी ने एक के बाद एक 4 विकेट और खो दिए.

राजस्थान की टीम टेबल में 11 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर आ गई है. वहीं बैंगलोर 9 प्वाइंट के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. राजस्थान के लिए प्लेऑफ की उम्मीद अब भी कायम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

12:39 AM , 01 May

RCB vs RR: राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने लिए लगातार 3 विकेट

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:29 AM , 01 May

राजस्थान-बैंगलोर मैच रहा बेनतीजा

बारिश की वजह से मैच यहीं पर रोक दिया गया है और राजस्थान-बैंगलोर मैच का कोई नतीजा नहीं रहा. दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया है. अब टेबल में राजस्थान की टीम 11 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि बैंगलोर 9 प्वाइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर कायम है.

12:24 AM , 01 May

राजस्थान को पहला झटका, संजू सैमसन आउट

3.2 ओवर में राजस्थान को पहला झटका लगा है. संजू सैमसन 13 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल को ये सफलता मिली है.

12:21 AM , 01 May

राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद पर चाहिए 23 रन

3 ओवर में संजू सैमसन (28) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ने राजस्थान के लिए 40 रन जोड़ लिए हैं. अब बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए राजस्थान को 23 रन की दरकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Apr 2019, 6:09 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×