ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: स्मिथ-नरेन के आगे राजस्थान पस्त, टॉप पर पहुंचा कोलकाता

राजस्थान ने पिछले मैच में बैंगलोर को मात देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. पहले कोलकाता ने राजस्थान को 139 रन पर रोक दिया. इसके बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने 13.5 ओवर में ही 140 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.

क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता की टीम की पांच मैचों में ये चौथी जीत है और अब वह आठ टीमों की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम अभी भी सातवें नंबर पर ही है.

11:19 PM , 07 Apr

RR vs KKR: कोलकाता से हैरी गर्नले चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

राजस्थान ने पिछले मैच में बैंगलोर को मात देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:13 PM , 07 Apr

RR vs KKR: प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा कोलकाता नाइटराइडर्स

राजस्थान ने पिछले मैच में बैंगलोर को मात देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी
10:50 PM , 07 Apr

8 विकेट से जीता कोलकाता

क्रिस लिन और सुनील नरेन की धुंआधार पारी ने कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीता दिया. 13.5 ओवर में ही कोलकाता ने 140 रन का आसान टारगेट हासिल कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर कोलकाता की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. 5 मैचों में कोलकाता की ये चौथी जीत है. जबकि राजस्थान की चौथी हार है.

10:37 PM , 07 Apr

अर्धशतक ठोककर क्रिस लिन आउट

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज 31 गेंद पर पूरे 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद श्रेयस गोपाल की गेंद पर एस. मिधुन ने उन्हें लौटा दिया. अब रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

10.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 114/2

टारगेट- 140 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Apr 2019, 6:02 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×