आईपीएल के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. पहले कोलकाता ने राजस्थान को 139 रन पर रोक दिया. इसके बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने 13.5 ओवर में ही 140 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.
क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता की टीम की पांच मैचों में ये चौथी जीत है और अब वह आठ टीमों की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम अभी भी सातवें नंबर पर ही है.
RR vs KKR: कोलकाता से हैरी गर्नले चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
8 विकेट से जीता कोलकाता
क्रिस लिन और सुनील नरेन की धुंआधार पारी ने कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीता दिया. 13.5 ओवर में ही कोलकाता ने 140 रन का आसान टारगेट हासिल कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर कोलकाता की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. 5 मैचों में कोलकाता की ये चौथी जीत है. जबकि राजस्थान की चौथी हार है.
अर्धशतक ठोककर क्रिस लिन आउट
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज 31 गेंद पर पूरे 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद श्रेयस गोपाल की गेंद पर एस. मिधुन ने उन्हें लौटा दिया. अब रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
10.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 114/2
टारगेट- 140 रन