ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH vs KXIP: हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें कायम,10 बड़ी बातें

वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (81) की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब को 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी.

इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 12 मैचों में छह जीत, छह हार के साथ 12 प्वाइंट हो गए हैं और वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH vs KXIP मैच की खास बातें

  1. पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 56 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाए, लेकिन वह दूसरे छोर से समर्थन के लिए जूझते रहे.
  2. मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 11 के कुल स्कोर बड़ा झटका लगा. खलील अहमद ने क्रिस गेल (4) को पवेलियन भेज दिया.
  3. गेल के जाने के बाद राहुल और मयंक अग्रवाल (27) ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप की. मयंक को 71 के कुल स्कोर पर राशिद की गेंद पर विजय शंकर ने लपक लिया.
  4. राहुल एक छोर पकड़े हुए थे. अंतत: 19वें ओवर में वो खलील का दूसरा शिकार बने. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर संदीप ने प्रभसिमरन को भी पवेलियन भेज दिया. संदीप ने आखिरी ओवर में मुजीब उर रहमान को खाता नहीं खोलने दिया.
  5. मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन एक-एक रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए खलील अहमद और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए. संदीप शर्मा को दो सफलताएं मिलीं.
  6. इससे पहले टॉस हारकर हैदराबाद के लिए वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत की. पहले ही ओवर में उन्होंने दो शानदार चौके जड़े. ऋद्धिमान साहा भी पीछे नहीं रहे. 6 ओवर में टीम ने 77 रन बना लिए.
  7. मुरुगन अश्विन ने साहा को 78 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया. साहा ने 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. इसके बाद भी पंजाब के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली.
  8. वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की. पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पांडे को 160 के कुल स्कोर पर आउट किया.
  9. पांडे ने ड्रेसिंग में रूम में अच्छे से सांस भी नहीं ली होगी कि अश्विन ने तीन रन बाद वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया. वॉर्नर ने 56 गेंदें खेलीं और सात चौकों के अलावा दो छक्के मारे.
  10. आखिरी में मोहम्मद नबी ने 10 गेंदों पर 20, कप्तान केन विलियम्सन ने सात गेंदों पर 14 रन बनाए. विजय शंकर सात और अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×