इंडियन प्रीमियर लीग तैयार है एक नए सीजन के लिए. मैच तो अप्रैल के आस-पास शुरू होंगे, लेकिन इसका पहला पड़ाव 19 दिसंबर को आएगा. कोलकाता में नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2020 Auction) होगी.
नीलामी में 332 खिलाड़ी शामिल हैं और उनमें से ही एक हैं प्रवीण तांबे. मुंबई के प्रवीण तांबे सबसे पहले 2013 में चर्चा में आए थे. 41 साल के प्रवीण तब इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी थे.
लेकिन तांबे को यहां तक पहुंचने के लिए बड़ा संघर्ष और लंबा इंतजार करना पड़ा था. मुंबई में क्लब क्रिकेट खेलते हुए तांबे अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. क्रिकेट के साथ-साथ वो एक रेगुलर नौकरी भी कर रहे थे.
फिर आया IPL और तांबे को आखिर वो पहला मौका मिल गया, जिसके लिए कई साल तक लोकल क्लब क्रिकेट में मेहनत की.
तांबे ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने करियर शुरू किया. इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला था. डेब्यू के बाद तांबे ने अपनी लेग स्पिन से प्रभावित किया और राजस्थान के लिए नियमित तौर पर खेलते रहे.
2014 में तांबे ने एक और रिकॉर्ड बना डाला. IPL के सातवें सीजन में तांबे ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ले डाली. इसके साथ ही तांबे लीग में हैट्रिक लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के गेंदबाज बन गए.
2013 में IPL में अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा था कि साल के आखिर में 41 साल की उम्र में मुंबई की रणजी टीम के साथ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की भी शुरुआत की. हालांकि वो सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए.
तांबे ने IPL के 33 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. मौजूदा नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)