IPL 2020 Auction में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की थी. टीम के लिए अपनी गेंदबाजी को दुरुस्त करना बेहद जरूरी था, लेकिन इस नीलामी के बाद भी टीम की स्थिति में कुछ सुधार नहीं दिख रहा है. RCB ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के रूप में इस नीलामी में अपना सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा.
हमेशा से बल्लेबाजों पर निर्भर रहने वाली टीम मानी जाने वाली RCB इस नीलामी के बाद भी काफी हद तक वही टीम नजर आ रही है.
हालांकि टीम ने ऐरॉन फिंच को खरीदा, जो कि एक बेहतरीन फैसला रहा. फिंच के आने से टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर रनों का दबाव कुछ कम हो जाएगा.
इसके बावजूद टीम की रणनीति में कुछ गलत होता हुआ दिखा. बैंगलोर ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपने साथ शामिल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर्फ 27.90 करोड़ का बजट और 12 खिलाड़ियों की जरूरत उन पर भारी पड़ी. नतीजा कमिंस को कोलकाता ने हासिल कर लिया.
इसके चलते टीम की डेथ ओवरों की गेंदबाजी एक बार फिर मुश्किल में पड़ती दिख रही है. हालांकि टीम के पास क्रिस मॉरिस का विकल्प है. साथ ही एक बार फिर डेल स्टेन को भी खरीदा है.
तमाम जरूरतों के बावजूद RCB सिर्फ 8 खिलाड़ियों को ही खरीद पाई और न तो बजट पूरा खर्च कर पाई और न ही स्क्वॉड पूरा कर पाई.
Auction में लिए नए खिलाड़ी
- क्रिस मॉरिस- 10 करोड़
- ऐरॉन फिंच- 4.4 करोड़
- केन रिचर्डसन – 4 करोड़
- डेल स्टेन – 2 करोड़
- इसुरु उदाना - 50 लाख
- शाहबाज अहमद - 20 लाख
- जॉशुआ फिलिपे – 20 लाख
- पवन देशपांडे- 20 लाख
रिटेन किए गए खिलाड़ी
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, गुरकीरत सिंह, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)