ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020: फाइनल लिस्ट में 332 खिलाड़ी शामिल, 19 दिसंबर को नीलामी

इस लिस्ट में भारत के 19 कैप्ड खिलाड़ी हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार हो गई है. 332 खिलाड़ियों की ये लिस्ट सभी 8 फ्रेंचाइजी को दे दी गई है. लीग के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी. ये पहला मौका है जब ये प्रक्रिया बेंगलुरु के बजाए कोलकाता में हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस नीलामी प्रक्रिया के लिए भारत समेत दुनियाभर के 997 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिसके बाद आखिरी लिस्ट में सिर्फ 332 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

2020 में होने वाली आईपीएल की मुख्य नीलामी से पहले ये आखिरी नीलामी है. 2020 में सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम से सिर्फ 5 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करना पड़ेगा.

इस फाइनल लिस्ट में भारत के 19 कैप्ड खिलाड़ी हैं. यानी वो खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. साथ ही इस लिस्ट में 24ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी के आग्रह पर शामिल किया गया है.

19 दिसंबर को होने वाली नीलामी की शुरुआत 7 बल्लेबाजों के सेट से होगी. इसमें ऐरॉन फिंच, ऑयन मॉर्गन, क्रिस लिन, जेसन रॉय, रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं. इसके बाद ऑलराउंडर्स की बोली लगेगी जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

इस बार सभी टीमों में मिलाकर 73 स्थान खाली हैं, जिनको भरा जाएगा. इसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

पहले कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी और उसके बाद अन-कैप्ड खिलाड़ियों का नंबर आएगा. नीलामी की शुरुआत बल्लेबाजों से होगी. उसके बाद ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और आखिर में स्पिनर्स पर दांव लगेगा.

ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, डेल स्टेन, एंजेलो मैथ्यूज, मिचेल मार्श और जॉश हेजलवुड ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है, जो सबसे ज्यादा है. वहीं रॉबिन उथप्पा 1.5 करोड और जयदेव उनादकट 1 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×