ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020 का पूरा शेड्यूल, मुंबई-चेन्नई के बीच पहला मैच मुंबई में

IPL का ये सीजन 57 दिन तक चलेगा और पूरे सीजन में सिर्फ 6 मुकाबले 2 से 5 वाले स्लॉट में खेले जाएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार IPL की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है. सीजन का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगा. वहीं सीजन का आखिरी मुकाबला मतलब फाइनल 24 मई को खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL का ये सीजन 57 दिन तक चलेगा और पूरे सीजन में सिर्फ 6 मुकाबले 4 बजे से खेले जाएंगे. ये सारे मुकाबले रविवार के दिन खेले जाएंगे.
IPL का ये सीजन 57 दिन तक चलेगा और पूरे सीजन में सिर्फ 6 मुकाबले 2 से 5 वाले स्लॉट में खेले जाएंगे
IPL का ये सीजन 57 दिन तक चलेगा और पूरे सीजन में सिर्फ 6 मुकाबले 2 से 5 वाले स्लॉट में खेले जाएंगे

नए सीजन में नए नियम

इस साल IPL में कुछ नए नियम भी लागू किए जाएंगे, जिनके बारे में गांगुली ने जानकारी दी. इसके अलावा IPL से पहले BCCI विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर एक ऑल स्टार्स मैच का आयोजन करेगा. यह मैच, चैरिटी मैच होगा.

साथ ही पहली बार लीग में कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम भी लागू होगा यानी कोई भी टीम किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगने की स्थिति में कोई टीम उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतार सकती है.

मैच के समय में बदलाव नहीं

हालांकि उम्मीदों और शुरुआती रिपोर्ट के उलट शाम में होने वाले मैचों में कोई बदलाव नहीं हुआ. पीटीआई के मुताबिक इस बार भी शाम को होने वाले मैच 8 बजे से ही शुरू होंगे. हालांकि पहले माना जा रहा था कि मैच का वक्त बदल कर 7.30 बजे किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×