IPL 2021 Auction Most expensive IPL player: आईपीएल की नीलामी अब से कुछ देर बाद शुरू हो रही हैं, सभी 8 फेंचाइजी के मालिक और अधिकारी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें हर आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी हेडलाइन में रहता है. अब तक के आईपीएल इतिहास में तीन ऐसे खिलाड़ी रहे है जिनकी सबसे ज्यादा बोली लगी हैं. युवराज सिंह, पैट कमिंस, बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी है जिनकी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बोली लगी.
युवराज सिंह
- साल: 2014- टीम: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)- कीमत: 14 करोड़
- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक युवराज सिंह आईपीएल 2014 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर पंजीकृत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इन सेवाओं के लिए 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
युवराज सिंह
- साल: 2015- टीम: दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)- कीमत: 16 करोड़
- लगातार दूसरी बार, युवराज सिंह इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई. अंत में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बेन स्टोक्स
- साल: 2017- टीम: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स- कीमत: 14.5 करोड़
- आईपीएल 2017 की नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ी की सबसे ज्यादा बोली लगी. उस नीलामी से पहले स्टोक्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. लेकिन आरपीएस ने उन्हें 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
बेन स्टोक्स
- साल: 2018- टीम: राजस्थान रॉयल्स- कीमत: 12.5 करोड़ रु
- 2017 में सबसे महंगे बिके स्टोक्स साल 2018 में एक बार फिर सबसे महंगे खिलाड़ी रहें. 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर शुरू हुई बोली राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पैट कमिंस
- साल: 2020- टीम: कोलकाता नाइट राइडर्स- कीमत: 15.5 करोड़ रु
- ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. कमिंस ने आईपीएल की नीलामी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ शुरू की. उनकी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके लिए सबसे मजबूत बोली 15.50 करोड़ रुपये की लगाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, sports और cricket के लिए ब्राउज़ करें
Published: