ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021:कोच पोंटिंग ने माना,अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराना गलती थी

दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से पूरे चार ओवर गेंदबाजी नहीं कराना टीम की गलती थी. दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में अश्विन ने तीन ओवर में बिना विकेट लिए 14 रन दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोंटिंग ने कहा,

“इस बारे में हमें बैठकर बात करनी होगी. अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की थी. तीन ओवर में 14 रन देना और बाउंड्री भी नहीं देना बेहतर था. मेरे ख्याल से उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमारी तरफ से कुछ गलती हुई और हम इस बारे में बाद में बात करेंगे.”

उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने क्रिस मोरिस को बहुत आसान गेंदें फेंकी. लेंथ भी सही नहीं थी. अगर आप रिप्ले में देखें तो गेंदबाज यॉर्कर डालते तो वह स्कोर नहीं बना पाते थे. हमने इस बारे में बात की थी कि मोरिस के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है लेकिन हम रणनीति के तहत काम नहीं कर सके."

बता दें कि आईपीएल 2021 के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ था जिसमें राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने सिर्फ 147 रन बनाए थे, इसके बावजूद मैच आखिरी ओवर तक गया. 

राजस्थान की जीत के हीरो इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे डेविड मिलर रहे. जिन्होंने 43 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली.

मिलर के अलावा राजस्थान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. शुरुआती 4 बल्लेबाज तो 10 रन तक नहीं बना पाए. मिलर के आउट होने के बाद लग रहा था कि राजस्थान मैच से बाहर हो चुकी है. लेकिन इसके बाद क्रिस मॉरिस बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने टीम की वापसी कर दी. मॉरिस ने 18 गेंदों में 36 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें