ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 Auction: कब शुरू होगी नीलामी, कहां देखेंगे लाइव? आपके सवालों के जवाब

IPL 2022: दो नई फ्रैंचाइजी समेत कुल 10 टीमें बेंगलुरु में होने वाली मैराथन नीलामी में हिस्सा लेंगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का बिगुल बज चुका है. 2 नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस सहित कुल 10 टीमें बेंगलुरु में होने वाली मैराथन नीलामी में हिस्सा लेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ऑक्शन में अगले 3 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार चूंकि ये आम ऑक्शन न होकर मेगा ऑक्शन होने जा रहा है तो फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, साथ ही जहन में नीलामी को लेकर कई तरह के सवाल हैं. हम आपके सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं.

ऑक्शन की तारीख और जगह क्या है? कितने बजे शुरू होगी नीलामी?

मेगा ऑक्शन 2022, 12 और 13 फरवरी को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. दोनों दिन सुबह 11 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी.

आईपीएल 2022 का ऑक्शन लाइव कहां देख पाएंगे?

आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही आईपीएल नीलामी का प्रसारण करेगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नीलामी की प्रक्रिया लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर भी नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

कितने खिलाड़ी IPL ऑक्शन 2022 के लिए रजिस्टर्ड हैं?

इस बार मेगा नीलामी के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद का रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें 896 भारतीय खिलाड़ी जबकि 318 विदेशी खिलाड़ी हैं.

नीलामी में कुल कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?

बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किया है. इसमें 370 विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि 220 भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

नीलामी में खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा बेस प्राइस कितना होगा?

नीलामी में खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये होगा. इस बार 17 भारतीय और 22 विदेशी खिलाड़ी 2 करोड़ के बेस प्राइस में हैं.

2 करोड़ के अलावा खिलाड़ियों का और क्या बेस प्राइस होगा?

2 करोड़ से नीचे खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइज की कई कैटेगरी हैं. 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख के बेस प्राइज पर खिलाड़ी ऑक्शन में भाग लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×