बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की दो दिवसीय नीलामी आयोजित करने की योजना बना रहा है.
ये आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है, जिसे बीसीसीआई आयोजित कर सकता है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल फ्रेंचाइजी चाहते हैं कि इसे बंद कर दिया जाए.
चल रही है तैयारी
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जब तक कोविड की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होती, हमारे पास भारत में IPL की मेगा नीलामी होगी. दो दिवसीय कार्यक्रम 7 और 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और अन्य वर्षों की तरह, हम इसे बेंगलुरु में आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. तैयारी चल रही है.
ऐसी खबरें थीं कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन फिलहाल बीसीसीआई की ऐसी कोई योजना नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)