ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: RCB के लिए जिसने ली विराट कोहली की जगह, शोएब ने कहा उसमें कुछ खास नहीं

RCB ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और एक में हार मिली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद फ्रैंचाइजी ने अगले कप्तान के रूप में किसे चुना जाए इसपर खूब माथापच्ची की, बहुत सारी बातें हुई.

हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र से पहले, आरसीबी ने मेगा नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को खरीदा. फ्रेंचाइजी ने उन्हें मौजूदा सीजन के लिए टीम का कप्तान भी बनाया. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि उनमें कप्तान के तौर पर कुछ खास बात नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'फैफ की कप्तानी में कुछ खास नहीं दिखता'

RCB ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और एक में हार मिली है.. डु प्लेसिस, विशेष रूप से, इस सीजन में अब तक अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए प्रशंसकों और से काफी तारीफ बटोर चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि जहां तक ​​कप्तानी की बात है तो उन्हें डु प्लेसिस में कुछ खास नहीं दिखता. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

"विराट ने नेतृत्व छोड़ दिया है और डु प्लेसिस ने पदभार संभाल लिया है, इसलिए वह अपने तरीके से नेतृत्व करेंगे. मैं फाफ डु प्लेसिस का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं क्योंकि मुझे उनकी कप्तानी में कुछ भी (विशेष) नहीं दिख रहा है."

अख्तर ने आगे कहा कि डु प्लेसिस एक कप्तान के रूप में आउटफील्ड पर तेज नहीं दिखते हैं, कई बार, वह अपने नेतृत्व के दौरान उतने तेज नहीं दिखते. उन्हें एक बड़ी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है, तो देखते हैं कि क्या वह उनकी किस्मत को चमकाने में सक्षम हैं,"

आरसीबी अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार गई, लेकिन अपने दूसरे गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और तीसरे मैच में RR को हराकर जोरदार वापसी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×