इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2022 संस्करण 26 मार्च 2022 को पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा. टूर्नामेंट के सभी लीग चरण के मैच महाराष्ट्र में आयोजित किए जाएंगे.
मुंबई और पुणे आईपीएल के 15वें संस्करण के सभी लीग मैचों की मेजबानी करेंगे. लीग चरण के मैचों के लिए कुल चार स्टेडियमों को चुना गया है- वानखेड़े स्टेडियम, एमसीए स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम.
अभी तक के नियम के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में 25% स्टेडियम को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार भरा जा सकता है. तो आईए जानते हैं कि आप आईपीएल के 15वें सीजन के लिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?
कैसे बुक करें टिकट?
IPL 2022 के टिकट 23 मार्च दोपहर से मिलने शुरू हो गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से टिकट खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा टिकट www.BookMyShow.com के माध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं.
कितना है टिकट का दाम?
Book My Show की वेबसाइट के अनुसार, 26 मार्च को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के लिए चार तरह के टिकट उपलब्ध हैं. इसमें 2500, 3000, 3500 और 4000 रुपये का टिकट है.
अगर पहले मैच से अलग अन्य मैचों और स्टेडियम की बात करें तो आईपीएल मैचों की टिकट बिक्री 800 रुपये से शुरू हो रही है और 4000 रुपये तक में टिकट उपलब्ध हो रहे हैं.
हर स्टेडियम में अलग-अलग है टिकट का दाम
वानखेड़े स्टेडियम में टिकट की कीमत 2500 रुपये से 4000 रुपये प्रति टिकट है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में टिकट की कीमत 3000 रुपये से 3500 रुपये प्रति टिकट है.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में टिकट की कीमत 800 रुपये से 2500 रुपये है.
पुणे शहर के एमसीए स्टेडियम में टिकट की कीमत 1000 रुपये से 8000 रुपये तक है.
किस स्टेडियम की कितनी क्षमता?
इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 संस्करण के लिए स्टेडियमों की क्षमता का भी खुलासा किया गया है. वानखेड़े स्टेडियम में 9800 से 10000 दर्शक होंगे, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7000 से 8000 लोग भाग लेंगे. जहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में अधिकतम 12,000 सीटों पर बैठा जा सकता है. वहीं एमसीए स्टेडियम में भी डीवाई पाटिल स्टेडियम के समान क्षमता होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)