ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023 LSG vs SRH: लखनऊ का 'नवाबी' खेल, हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात

IPL 2023 LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली पारी में सिर्फ 121 रन बनाए, ये इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी में कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल की सधी हुई साझेदारी ने हैदराबाद को पूरी तरह पस्त कर दिया.

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन का लक्ष्य दिया था जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 ओवर में हासिल कर लिया. लखनऊ ने मैच में एकदम 'नवाबी' अंदाज दिखाया, पूरे मैच के दौरान लगा ही नहीं कि हैदराबाद की टीम उन्हें कहीं भी परेशान कर पाई हो, न गेंदबाजी में और न ही बल्लेबाजी में. देखिए मैच के हाइलाइट्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की. काइल मेयर्स (13 रन) के रूप में 35 रन के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिरा. उन्हें गेंदबाज फजलहक फारुकी ने आउट किया. कप्तान केएल राहुल ने दूसरा छोर संभाले रखा. हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए.

क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी करके मैच को हैदराबाद की पकड़ से दूर कर दिया.

हालांकि 23 गेंदों में 34 रन बनाकर पांड्या उमरान मलिक का शिकार हो गए. हालांकि, आदिल राशिद ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (35 रन) को और अगली ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को आउट कर मैच में रोमांच पैदा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक सनराइजर्स के लिए देर हो चुकी थी.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 121 रन का स्कोर खड़ा किया था जो इस सीजन का अभी तक का सबसे छोटा स्कोर है. टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. अनमोलप्रीत सिंह (31 रन) और मयंक अग्रवाल (8 रन) पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने पहले 21 रन के स्कोर पर मयंक को फिर 50 रन के स्कोर पर अनमोल को वापस पवेलियन भेज दिया.

इसकी अगली ही गेंद पर एडन मार्करम भी बोल्ड हो गए. इससे पहले की हैदराबाद की टीम इन झटकों से उबर पाती, रवि बिश्नोई ने 55 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक्स (4 रन) का विकेट चटका दिया. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 63 रन था और टीम ने 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाज गंवा दिए थे. हालांकि, राहुल त्रिपाठी ने एक छोर संभाले रखा.

राहुल त्रिपाठी और वॉशिंगटन सुंदर ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम की रन गति को नहीं बढ़ा सके. 15 ओवर के बाद भी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 83 रन ही था. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी (35) यश ठाकुर का शिकार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद 19वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) को अमित मिश्रा ने चलता कर दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आदिल राशिद भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए.

क्रुणाल पांड्या ने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×