IPL 2023 में आज रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vcs KKR) के बीच सीजन का नौवां मैच खेला जा रहा है. मैच से पहले फैंस का प्यार दरअसल एक हादसे में तबदील हो गया. RCB के फैंस बेंगलुरु के धर्मराया स्वामी मंदिर में अपनी टीम की जीत के लिए विशेष पूजा (Worship Fire) आयोजित कर रहे थे, लेकिन ये उनके ऊपर ही उलटा पड़ गया.
इस पूजा के लिए RCB के प्रशंसकों ने सैकड़ों किलोग्राम कपूर जलाया था. इस कपूर में आग लगाई गई तो जंक्शन के पास खड़े कई दोपहिया वाहनों में भी आग लग गई. कपूर को एनआर जंक्शन से मंदिर तक रखा गया था. हालांकि लाउड स्पीकर पर बार-बार यह घोषणा की गयी कि कपूर के ढेर के पास रखे गए दो पहिया वाहनों को हटा लें, लेकिन वे हटाए नहीं गए और अंत में आग की चपेट में आ गए.
वाहनों में आग लगने से तनावपूर्ण स्थिती पैदा हो गई. हालांकि इसमें किसी इंसान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी समीक्षा की जा रही है. अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और बैंगलोर के बीच मैच में फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत चाहते हैं. कोलकाता इस सीजन अपना शुरुआती मुकाबला हार चुकी है और टीम के कई खिलाड़ी भी चोटिल हैं. शाकिब अल हसन ने पहले ही इस सीजन से किनारा कर लिया है और अब कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)