ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम,मोइन, क्रिस-IPL 2021 नीलामी में क्यों हुई करोड़ों की बारिश?

आखिर इन खिलाड़ियों की ऐसी क्या खासियत है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिस मॉरिस सवा सोलह करोड़ तो के. गौतम के लिए 9 करोड़ से ज्यादा की बारिश. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए चेन्नई में आयोजित की गई नीलामी में बड़ी बोलियों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. लेकिन आखिर इन खिलाड़ियों की ऐसी क्या खासियत है जिसके कारण टीमों के मालिकों ने इनपर करोड़ों लगाए हैं. चलिए एक-एक कर जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका): राजस्थान ने 16.25 करोड़ रुपये लगाए

  • 2020 आईपीएल में डेथ ओवर में बॉलिंग का सबसे बेस्ट फिगर क्रिस मॉरिस का रहा है. उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह से भी बेहतरीन प्रर्दशन किया है. बुमराह का 16 से 20 ओवरों के बीच इकोनॉमी रेट 7.85 का था तो मॉरिस ने 7.68 की इकोनॉमी से बॉलिंग की थी.
  • मॉरिस टी-20 में किसी भी फेज में बॉलिंग कर सकते हैं. चाहे पावर प्ले हो या मिडिल ओवर या फिर डेथ ओवर मॉरिस हर जगह फिट बैठ जाते हैं.
  • स्पीड के मामले भी मॉरिस सटीक गेंदबाज हैं. 140kph की गति से नियमित बॉलिंग करते हैं. स्पीड के साथ ही इनके पास बॉलिंग के वैरियंट भी खूब हैं.
  • इनका ऑलराउंडर होना भी टीम को पसंद आया, क्योंकि ये बॉल के साथ-साथ बैट से भी काफी कुछ कर सकते हैं.
  • 2018 में दिल्ली ने इनको 11 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था. तो पिछले साल आरसीबी ने 10 करोड़ में इन्हें खरीदा था.
  • इस बार राजस्थान रॉयल्स RR ने इनको सबसे बड़ी बोली लगाकर 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड): बेंगलुरु ने इन पर 15 करोड़ रुपये बरसाए

  • RCB ने Kyle Jamieson को 15 करोड़ रुपये में अपने साथ किया है. महज 35 टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी के लिए इतनी बड़ी बोली चौंकाती है.
  • जेमिसन की हाइट, पेस और बैटिंग करने की क्षमता ने उन्हें यह रकम दिलाई हैं. इनकी हाइट 6’8 (लगभग दो मीटर) है.
  • मॉरिस का स्थान भरने के लिए बेंगलुरु ने काइल को अपने साथ करने का निर्णय लिया है, क्योंकि एक ऑलराउंडर गया तो दूसरा उसकी जगह भर सके.
  • ये अबतक के सबसे महंगे न्यूजीलैंड के आईपीएल प्लेयर बन गये हैं.
  • जेमिसन के बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात करें तो टी-20 मैच में इन्होंने 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. यह किसी भी न्यूजीलैंड के बॉलर का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर है
  • ये सातवें नंबर में बल्लेबाजी करने आते हैं और ठीक-ठाक क्रीज पर समय बिता सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉय रिचर्डसन(ऑस्ट्रेलिया): इनके लिए उड़ता पंजाब, 14 करोड़ रुपये उड़ाए

  • पंजाब किंग्स PBKS ने रिचर्डसन पर ऐसे ही इतना बड़ा दांव नहीं खेला है. टीम ने उनकी स्पीड और विकेट लेने की क्षमता को पहचाना है.
  • 2021 बिग बैश लीग के दौरान 24 वर्षीय रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा विकेट लेना का काम किया है.
  • ये ऑस्ट्रेलिया टॉप तीन तेज गेंदबाजों (पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क) के बाद 140 kmph की स्पीड से गेंद डालकर अपना स्थान बनाते हैं.
  • जॉय पावरप्ले और दवाब के दौरान टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
  • मोहम्मद शमी और अर्शदीप की जोड़ी में इनके शामिल होने से टीम और पेस में ज्यादा कारगर प्रदर्शन कर सकती है.
  • इस समय रिचर्डसन टी-20 दौरे में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड गए हुये हैं.
  • इन्होंने डिस्लोकेटेड शोल्डर (चोटिल होकर भी) के साथ-साथ यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में गेंदबाजी की थी.
  • टी-20 में इनके नाम 78 विकेट हैं.
  • जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ इन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट अपने खाते में डाले थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राइली मेरिडिथ (ऑस्ट्रेलिया): इनके लिए पंजाब ने चढ़ाए 8 करोड़ रुपये

  • राइली पांचवें सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. पंजाब किंग्स ने इन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • शेन वार्न ने इस 24 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में बोलते हुए कहा था कि इस खिलाड़ी के पास इतनी क्षमता है कि यह इस साल भारत में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में खेल सके.
  • वहीं टीम के हेड कोच अनिल कुंबले का कहना है कि हमे टीम में एक अच्छे पेसर की तलाश थी, पिछले साल टीम में बने पेस के गड्ढे को भरने का काम राइली करेंगे.
  • टी-20 में हर 18 गेंद में एक विकेट निकालने का काम करते हैं राइली.
  • 2018-19 के दौरान शेफील्ड शील्ड में Tasmania की ओर से खेलते हुए राइली ने 8 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए थे.
  • मार्श कप के दौरान इन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेलते हुए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को पावेलियन भेजने का काम किया था.
  • पेस और बाउंस के लिए खास पहचान रखते हैं राइली.
  • 2020-21 BBL में इन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी की, 7.82 की इकोनॉमी से 16 प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखाया.
  • शुरूआत के पावरप्ले और डेथ ओवर्स के लिए ये कारगर सितारे हैं.

कृष्णप्पा गौतम (भारत) : चेन्नई ने इनके लिए गिने 9.25 करोड़ रुपए

  • कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल करने के लिए CSK ने सबसे बड़ी बोली लगाई.
  • ये भारत के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. 20 लाख की बेस प्राइज से 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंचे.
  • 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को चेन्नई ने भज्जी की जगह भरने के लिए शामिल किया है.
  • चेन्नई फिंगर स्पिनर को टीम में शामिल करके विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर प्रेशर डालने का काम करेगी.
  • ये ऑफ स्पिनर हैं और बल्लेबाजी भी करने की क्षमता रखते हैं.
  • 2016 में इन्होंने रणजी मैच में कर्नाटक की ओर से अपने पहले तीन मैच में 18 विकेट चटकाए थे.
  • सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इनका प्रदर्शन बेहतर रहा है.
  • 2018 की ऑक्शन में इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • इस समय इंडियन टेस्ट टीम के साथ बतौर नेट बॉलर गौतम अहमदाबाद में हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोइन अली (इंग्लैंड) : मोइन की मुरीद चेन्नई ने खर्च किए 7 करोड़ रुपये

  • चेन्नई में हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान मोइन ने दिखाया था शानदार प्रदर्शन.
  • पहली और दूसरी पारी में चटकाए 4-4 विकेट, वहीं दूसरी पारी में बनाए अहम 43 रन.
  • क्रिक इंफो के अनुसार CSK के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी का कहना है कि ‘हम एक ऐसे एक ऑलराउंडर पर फोकस करना चाहते थे जो हार्ड हिटिंग भी कर सके. मोइन में वो क्षमता हमें देखने को मिली.’
  • मोइन बेहतरीन बॉलिंग करने के साथ-साथ टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
  • अब वॉटसन के साथ अली भी निचले क्रम तक सीएसके को मजबूती प्रदान करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×