बेंगलुरु में चल रही आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) मेगा नीलामी में डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक खराब सीजन के बाद वॉर्नर को रिलीज कर दिया था.
लेकिन वॉर्नर ने शानदार वापसी की और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब चूकि वॉर्नर दिल्ली की टीम में शामिल हुए हैं तो डीसी के फैंस ने सोशल मीडिया पर वार्नर का खूब स्वागत किया.
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को लगता है कि फ्रैंचाइजी को वॉर्नर सस्ते दाम पर मिले हैं और इसकी तुलना "सरोजिनी नगर बाजार की बारगेनिंग से कर दी.
'सरोजिनी नगर बाजार के लेवल की बारगेनिंग'
वॉर्नर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था. वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की, जिन्होंने दिसंबर 2018 में अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर लिया. जाफर ने चुटकी लेते हुए कू पर लिखा कि,
"दिल्ली के लोग बारगेनिंग करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन डेविड वार्नर को सिर्फ 6.25 करोड़ में लाना सरोजिनी नगर बाजार के लेवल की बारगेनिंग है."
कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाफर के साथ सहमति व्यक्त की, जिसमें से एक ने इसे "इस नीलामी की सबसे बड़ा डकैती कहा. यूजर ने लिखा, "दिल्ली ने इस ऑक्शन की सबसे बड़ी डकैती को खींच लिया"
एक और फैन ने वार्नर की कीमत की तुलना राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हेटमायर को 8.50 करोड़ में खरीदने से की. चल रही नीलामी में वार्नर के समकक्ष पैट कमिंस को भी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा चुना गया है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)