इस समय पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. एक ओर जहां हर तरफ भयावह स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 14 का बुखार क्रिकेट प्रेमियों को चढ़ रहा है. आईपीएल के दौरान भले ही बायो बबल जैसे सुरक्षित वातावरण की बात कही जा रही हो, लेकिन इसके उलट कुछ प्लेयर अब अपनी-अपनी टीमों को व्यक्तिगत कारणों से छोड़कर जा चुके हैं. ऐसे में कोरोना के कहर के बीच क्रिकेट पर लोग बंटते दिख रहे हैं.
इनको लगता है कोरोना के कहर के बीच सुरक्षित और उचित है क्रिकेट
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सौरव गांगुली ये कह चुके हैं कि पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल ने ये साबित कर दिया कि अगर बबल में सब कुछ ठीक रहे तो चीजे काबू में रहती हैं.
- बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि एक सुरक्षित बायो बबल खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों के लिए तैयार किया गया है. इन लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है. हर तरह के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए ये टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी के संपन्न होगा.
- दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग अपनी फ्रेंचाइजी के यूट्यूब चैनल में कहते हुए दिखे रहे हैं कि ‘हम देश में सबसे सुरक्षित है, क्योंकि यह सबसे सुरक्षित बायो बबल है’
- पोंटिंग ने यह भी कहा कि इस तरह के हालात में आईपीएल और क्रिकेट के जरिये लोगों को खुश रखा जा सकता है. इस कठिन दौर में आईपीएल अच्छा है.
- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि ‘मुझे एंड्रयू के घर जाने के फैसले से हैरानी हुई, मैंने कुछ दिन पहले जैम्प्स (एडम जैम्पा) से बात की और उसे घर जाने के बारे में बहुत दमदार बहस हुई थी, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिये इस समय घर लौटने के बजाय मुंबई इंडियंस के बायो बबल में रहना ज्यादा सुरक्षित है. मैं इंतजार करूंगा और देखूंगा कि क्या होता है.’
कोरोना और कठिन बायो बबल के कारण बीच टूर्नामेंट से वापस हो रहे हैं प्लेयर्स
• राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल से परेशान होकर टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि बायो बबल के माहौल में रहने के कारण थकान महसूस कर रहे हैं.
• द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक किरण मोरे बायो बबल में संक्रमित हुए थे. ऐसे में यह इस तरह का पहला मामला बताया गया था.
• बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने एक बड़ा रिस्क लिया है एक भी सुरक्षा बबल का कवच टूटता है जो इससे पूरे टूर्नामेंट को बड़ा नुकसान होगा.
• भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बायो बबल को एक चुनौती वाला समय बताया था.
• वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि वह बायो बबल को लेकर परेशान हैं. मैक्सवेल की नजरों में यह मानसिक रूप से कमजोर बनाने वाली बहुत कठिन चुनौती है, जिसका सामना पिछले साल से खिलाड़ियों को करना पड़ रहा है.
ये मान रहे हैं असुरक्षित और अनुचित
- इंडियन एक्सप्रेस में अपने कॉलम में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अभिवन बिंद्रा ने लिखा है कि क्रिकेटर्स और अधिकारी बाहर जो कुछ भी हो रहा है, उसे लेकर वह बहरे या अंधे नहीं हो सकते हैं. मैं केवल यह कल्पना कर सकता हूं कि जब आप ये आईपीएल खेल रहे हैं, स्टेडियम के बाहर आपके पास से अस्पतालों में एम्बुलेंस जा रही हैं. मुझे नहीं पता है कि टीवी पर कवरेज कैसा है, लेकिन मैं वास्तव में सराहना करूंगा अगर आप प्रकृति के लिए थोड़ा मौन होंगे. एक ओर देश में कोरोना से लोग अपनी जान गवां रहे हैं और दूसरी ओर आईपीएल में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि हमें समाज के प्रति सम्मान दिखाना होगा. मुझे लगता है कि सेलिब्रेशन और इसके आस-पास सब कुछ कम से कम होना चाहिए, क्योंकि आपको समाज के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना होगा.
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने IPL 2021 के आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए 24 अप्रैल को अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘भारत में सभी के लिए दुआएं. वहां कोविड की आंकड़े भयावह हैं. आईपीएल जारी है. क्या ये सही है? या हर रात ध्यान भटकाने का अहम तरीका? आपके जो भी विचार हों, मेरी दुआएं आपके साथ हैं.’
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 25 अप्रैल को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए वीडियो में कह रहे हैं कि ‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से गुजारिश करूंगा कि अगर वह इन हालात में अपनी टी20 लीग आईपीएल को टाल सकते हैं तो जरूर ऐसा करें. क्योंकि भारत जल रहा है. ऐसे में आईपीएल नहीं होना चाहिए.’ अख्तर ने यह भी कहा कि आईपीएल के पैसे लोगों की भलाई के लिए खर्च कर दिए जाने चाहिए. ताकि ऑक्सीजन के टैंक का बंदोबस्त किया जा सके. इस वक्त किसी को मनोरंजन नहीं चाहिए, किकेट नहीं चाहिए और हीरो नहीं चाहिए. तो ऐसे में आईपीएल को स्थगित कर दीजिए और जब हालात सामान्य हों तब इसका आयोजन किया जाना चाहिए.
- प्रतिष्ठित खेल पत्रकार सुरेश मेनन ने बीबीसी से कहा था कि ये बात सही है कि इस टूर्नामेंट में बहुत पैसे लगते हैं और साथ ही आईपीएल काफी पैसा घरेलू क्रिकेट के लिए भी लेकर आता है. लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर ये मानता हूं कि इस बार टूर्नामेंट नहीं खेला जाना चाहिए.
- क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Andrew Tye ने कहा है कि "एक खिलाड़ी के रूप में हम सुरक्षित हैं, लेकिन क्या यह आगे सुरक्षित रहने वाला है? उन्होंने यह भी कहा कि "ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जबकि लोग असुविधाओं के चलते अस्पतालों में भर्ती भी नहीं हो पा रहे हैं.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)