ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी के खिलाफ ट्रोलिंग,समर्थन में उतरे सहवाग-पठान

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार 25 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में हो रहे टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) के चौथे मैच में भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत हुई. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम को 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

इस हार के बाद अब सोशल मीडिया पर ब्लेम गेम शुरू हो चुका है. कोई विराट कोहली को ट्रोल कर रहा है तो किसी को रोहित शर्मा पर गुस्सा जाहिर करना है. लेकिन इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनके धर्म को लेकर कई कमेंट किए जा रहे हैं. इन शर्मनाक कमेंट्स को लेकर शमी को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने फैंस का भी खूब समर्थन मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पठान भाइयों का समर्थन

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं भी भारत-पाकिस्तान के मैच का हिस्सा रहा हूं, जिसमें हमारी हार हुई है लेकिन कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा गया. इस बकवास को रोकने की जरूरत है.

मैच शमी के डाले गए 18वें ओवर के साथ खत्म हुआ, क्योंकि पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आसानी से 152 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

खेल खत्म होने के बाद, नाराज और भड़के ट्रोल्स ने शमी के सोशल मीडिया हैंडल पर भद्दे कमेंट्स किए.

पूर्व क्रिकेटर और इरफान पठान के भाई, युसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि आलोचना करना ठीक है लेकिन खिलाड़ियों को गाली नहीं देनी चाहिए. ये एक खेल है और उस दिन जिस टीम ने अच्छा खेला वो जीती.

इन्हीं खिलाड़ियों ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को कई मैच जिताए हैं, और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं ना!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरू बोले- अगले मैच में दिखाओ जलवा, हम आपके साथ

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने के बाद, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि शमी पर ऑनलाइन अटैक होना आश्चर्यजनक है और इस दौरान हम उनके साथ खड़े है. वो एक चैंपियन हैं और कोई भी जो भारतीय कैप पहनता है, वो किसी ऑनलाइन मॉब की तुलना में कहीं ज्यादा भारत से प्यार करता है. हम तुम्हारे साथ हैं शमी, अगले मैच में जलवा दिखाओ.

चहल ने भी किया ट्वीट

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने भी मोहम्मद शमी के समर्थन में ट्वीट किया है. चहल ने लिखा है कि हमें आप पर बहुत गर्व है मोहम्मद शमी भैया...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×