ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेम्स फॉल्कनर ने पाकिस्तान सुपर लीग बीच में छोड़ी,PCB पर लगाए पैसे न देने के आरोप

क्रिकेटर जेम्स फॉल्कनर पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के लिए खेल रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉल्कनर ने आज 19 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ने के फैसले की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी मांगी. जेम्स फॉल्कनर ने आरोप लगाया की उन्हें अंतिम दो मैच और इस लीग को बीच में इसलिए छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके एग्रीमेंट का पेमेंट नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अगले ट्वीट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉल्कनर ने लिखा कि मुझे यह छोड़ने में दुख हो रहा है क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था क्योंकि यहां बहुत यंग टैलेंट हैं और फैंस अद्भुत हैं. लेकिन मेरे साथ जो बर्ताव किया गया है, वह मेरी अपमान है.

क्रिकेटर के दावों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया कि, "पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने श्री जेम्स फॉल्कनर के झूठे और भ्रामक आरोपों पर खेद व्यक्त किया है और जल्द ही इस मामले पर एक विस्तृत बयान जारी करेंगे.

क्रिकेटर जेम्स फॉल्कनर पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के लिए खेल रहे थे.

बाद में पीसीबी ने एक बयान जारी किया, जिसमें घटनाओं की सीरीज का उल्लेख किया गया-

"दिसंबर 2021 में जेम्स फॉल्कनर के एजेंट ने यूनाइटेड किंगडम के बैंक डिटेल्स की पुष्टि की जिसमें उनकी फीस पेमेंट को ट्रासंफर किया जाना चाहिए. जनवरी 2022 में फॉल्कनर के एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया में उनके ऑनशोर खाते के रिवाइज्ड बैंकिंग डिटेल्स भेजे. तब तक फॉल्कनर के फीस पेमेंट का कोंट्रक्टेड 70 प्रतिशत उनके ऑफशोर यूके के बैंक खाते में ट्रासंफर कर दिया गया था. इस पेमेंट की प्राप्ति की पुष्टि फॉल्कनर ने की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×