ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बुमराह न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा’

9 जून को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का कहना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. बुमराह ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं और अब तक के हर मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम 26 विकेट हैं.

9 जून को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल

स्टार्क के बाद बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है, इसलिए रहमान की विकेट संख्या अब बढ़ नहीं सकती.

तीसरे नंबर पर चार गेंदबाज हैं जिन्होंने 17-17 विकेट लिए हैं. इनमें इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं. भारत और न्यूजीलैंड की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन भी 17-17 विकेट लेकर नंबर तीन पर जमे हैं.

9 जून को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल

बुमराह का इकनॉमी रेट 4.48 है जो 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा है.

9 जून को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल

इसमें सबसे खास बात है कि बुमराह और फर्ग्यूसन का ये पहला वर्ल्ड कप है.

विराट कोहली की टीम को सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ना है और विटोरी ने इस मैच से पहले कहा कि ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर न्यूजीलैंड टीम के लिए असल खतरा बुमराह ही हैं, जिनकी गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट जैसी विविधता है.

विटोरी ने कहा:

जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में जबकि न्यूजीलैंड को भारत के साथ सेमीफाइनल खेलना है, उसे सबसे अधिक खतरा बुमराह से ही है. बुमराह को काफी आक्रामक तौर पर खेलना होगा, नहीं तो वह मौका मिलते ही टीम पर हावी हो जाएंगे.
डेनियल विटोरी, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान

विटोरी ने कहा कि बुमराह की तरह बोल्ट भी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×