ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोट के कारण केएल राहुल आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, लौटेंगे भारत

राहुल की इस चोट के साथ ही भारत के उन खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट तैयार हो गई है, जो इस सीरीज में बाहर हो गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट के कारण आस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर राहुल के सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने की पुष्टि की.

राहुल हालांकि शुरूआत के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा टेस्ट सिडनी में गुरुवार से खेला जाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान राहुल को कलाई में चोट लगी थी. राहुल को इस चोट से उबरने और पूरी ताकत हासिल करने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे.

बीसीसीआई बयान के मुताबिक, राहुल स्वदेश लौट आएंगे और बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट का रिहैब करेंगे.

इशांत शर्मा बाहर, विराट कोहली भी टीम में नहीं

राहुल की चोट के साथ ही उन खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट तैयार हो गई है, जो इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते. एब्डोमिनल इंजरी के कारण इशांत शर्मा पहले ही आस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो गए थे. भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट श्रृंखला में पहला टेस्ट मैच खेल कर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पैटर्निटी लीव लेकर भारत लौट गए हैं. उसके बाद से इस टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी पहले और दूसरे टेस्ट मैच खेलने के बाद चोट लग गई थी.

इसके अलावा, भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहें हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा अपनी इंजरी के कारण पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह अजिंक्य रहाणे के साथ मेलबर्न टेस्ट मैच में उप कप्तान बन कर वापसी करने जा रहे हैं.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×