ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्ट अटैक के बाद कपिल देव की हालत में सुधार, हॉस्पिटल का बयान

कपिल देव भारत के पहले कैप्टन हैं जिसकी कैप्टनशिप में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. 61 साल के कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फोर्टिस एस्कॉर्ट्स लाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव को हार्ट अटैक आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ने बताया है कि 23 अक्टूबर की रात 1 बजे कपिल देव सीने में दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट पहुंचे थे. अस्पताल ने कहा कि आधी रात में ही एक इमरजेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई.

इस समय कपिल देव ICU में हैं और डॉ अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है और कुछ दिनों में उनके डिस्चार्ज होने की उम्मीद है.
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स

क्रिकेट कमंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

कपिल देव भारत के पहले कैप्टन हैं जिसकी कैप्टनशिप में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था.

कपिल देव भारत के पहले कैप्टन हैं जिसकी कैप्टनशिप में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. कपिल की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऐसा इतिहास रचा जिसे लोग आज भी याद करते हैं. ऑलराउंडर कपिल ने 1978 से लेकर 1994 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. उनकी गिनती दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में होती है.

कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पांच हजार से अधिक रन बनाए और और 434 विकेट भी लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×