ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल देव के पैनल को नया क्रिकेट कोच चुनने का जिम्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का सेलेक्शन करने वाली टीम में शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच चुनने की जिम्मेदारी दे दी गई. नए कोच के लिए मिड अगस्त में इंटरव्यू हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट का प्रबंधन संभालने वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (COA) ने नई दिल्ली में यह फैसला लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्त मध्य में होंगे उम्मीदवारों के इंटरव्यू

कपिल के अलावा समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरुष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं. सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा ,‘‘ये तीनों पुरुष टीम के कोच का चयन करेंगे. यह एडहॉक कमेटी नहीं हैं. उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिए जाएंगे.

गांगुली और लक्ष्मण के हितों के टकराव पर अदालती फैसले का इंतजार

निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है.सीओए क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है.दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है .

सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है लेकिन गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है . कपिल देव की अगुवाई वाली समिति कोच का चयन करेगी. राय ने कहा ,‘यह समिति कोच की चयन प्रक्रिया के लिये ही बनाई गई है.

बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले मुख्य कोच सहित पुरुष टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. शर्तों के मुताबिक मुख्य कोच की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसे कम से कम दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव होना चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्तमान सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच रवि शास्त्री , गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं. उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है. इस तरह से तीन अगस्त से तीन सितंबर तक चलने वाले वेस्टइंडीज दौरे में टीम के साथ बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×