ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को विदेश में 12 साल की सजा, हत्या के लिए उकसाने का आरोप

खालिद लतीफ ने घोषणा की थी कि वे डच सांसद विल्डर्स का सिर लाने वाले इंसान को 21,000 यूरो देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अक्सर किसी ने किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी मैदान पर अपने प्रदर्शन को लेकर तो कभी मैदान के बाहर विवादों के चलते. इस बार एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर खालिद लतीफ (Khalid Latif) सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्हें नीदरलैंड की एक अदालत ने डच सांसद की हत्या के लिए उकसाने के आरोप में 12 साल की सजा सुनाई है, हालांकि इस सजा के बादजूद उनके जेल जाने की संभावना न के बराबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्टून विवाद में विल्डर्स की हत्या के लिए उकसाया था

अक्सर अपने मुस्लिम विरोधी बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले नीदरलैंड के सांसद ग्रीट विल्डर्स ने साल 2018 में पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित कराने की योजना बनाई थी, लेकिन भारी विरोध और धमकियां मिलने के बाद अपना प्लान रद्द कर दिया.

इसी प्रतियोगिता की योजना से नाराज होकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खालिद लतीफ ने घोषणा की थी कि वे विल्डर्स का सिर लाने वाले को 21,000 यूरो देंगे.

इसी पर अदालत ने उन्हें हत्या के लिए उकसाने का दोषी मानते हुए 12 साल की सजा सुनाई है. 37 साल के खालिद पाकिस्तान में ही रहते हैं. लतीफ न तो इस मामले की सुनवाई के लिए कभी उपस्थित हुए और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया. सजा भी गैरमौजूदगी में ही सुनाई गई. इसलिए इस बात की संभावना बेहद कम है कि वे सजा काटेंगे. पाकिस्तान की सरकार भी इस मामले में अपने पूर्व खिलाड़ी का ही साथ दे सकती है.

विवादों से पुराना नाता

लतीफ का विवादों से पुराना नाता है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 ODI और 13 T20 मैच खेले हैं, लेकिन 2017 में दुबई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान उनपर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें 5 सालों के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया. पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×