ADVERTISEMENTREMOVE AD

केएल राहुल IPL 2020 के लिए किंग्स XI पंजाब के कप्तान होंगे

केएल राहुल ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 102 रन की विजेता पारी खेली थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने आईपीएल 2020 के लिए कप्तान नियुक्त किया है. राहुल को किंग्स इलेवन ने 2018 में 11 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था.

किंग्स इलेवन के को-ऑनर नेस वाडिया ने कहा, ‘‘हम आगामी सीजन के लिए राहुल को कप्तान नियुक्त करके खुश हैं. उन्हें पिछले साल कुछ मुश्किलों से गुजरना पड़ा लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की. उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. वह हमारी पसंद थे.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किंग्स इलेवन ने अपने पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन को पिछले महीने ‘ट्रेडिंग विंडो’ के तहत दिल्ली कैपिटल्स को सौंपा था, जिसके बाद राहुल को कप्तान बनाए जाने की संभावना बन गयी थी.

कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल को इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे में लचर प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लगभग इसी समय वह एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण हार्दिक पंड्या के साथ विवादों में फंस गए थे.

27 साल के बल्लेबाज राहुल अभी भारत की वनडे और टी20 टीमों का नियमित सदस्य हैं. उन्होंने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 102 रन की विजेता पारी खेली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×